Attack Box Office Collection Day 1: जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म अटैक (पहला पार्ट) बीते दिन रिलीज हो गई. फिल्म में जॉन सुपर सोल्जर बने है जो आतंकवादियों से अपने देश के लिए लड़ते दिखे. फिल्म को ‘आरआरआर’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस वजह से पहले दिन मूवी उतना कमाल नहीं कर पाई. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया.
अटैक का नहीं चला जादू
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म दुनिया भर में जबरदस्त कमाई कर रही है. सेलेब्स भी फिल्म की सराहना कर रहे है. दूसरी तरफ ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज हुए काफी दिन हो गए है, लेकिन फैंस अभी भी फिल्म को देखने थियेटर पहुंच रहे है. इस वजह से जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक का जादू ज्यादा नहीं चल पाया.
तीन करोड़ की कमाई
उम्मीद की जा रही थी लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म अटैक पहले दिन पांच करोड़ का बिजनेस करेगी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म तीन करोड़ ही कमा पाई. फिल्म की धीमी शुरुआत रही. अब उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म कुछ कमाल कर पाए. शनिवार और रविवार को फिल्म अटैक दर्शकों को लुभा पाती है या नहीं, ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा.
फिल्म आरआरआर का कलेक्शन
वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर (हिंदी वर्जन) ने 7 दिनों में 131.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, आठवें दिन फिल्म ने 11-12 करोड़ का बिजनेस किया है. वीकेंड पर फिल्म और तगड़ी कमाई कर सकती है. बता दें कि फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं.
ये है कहानी?
लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम भारत के पहले सुपर सोल्जर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. जॉन आतंकवादियों से फिल्म में लड़ते दिख रहे है. आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित ये फिल्म में भरपूर एक्शन है. ये फिल्म साई-फाई एक्शन और देशभक्ति से लबरेज है.