कोलकाता (मनोरंजन सिंह): उत्तर 24 परगना जिला के कमरहट्टी नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड के विभा मोड़ इलाके में शनिवार रात बाइक पर आये कुछ बदमाशों ने तृणमूल पार्टी ऑफिस में घुसकर हमला किया. आरोप है कि सात से आठ राउंड फायरिंग की गयी. घटना के बाद से इलाके में आतंक है. एक तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी है और दूसरे का सिर फट गया है.
घायल हुए दोनों तृणमूल कार्यकर्ताओं के नाम मानस वर्धन और शुभ गायन बताये गये हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तृणमूल कर्मी मानस वर्धन को गोली लगी है और शुभ गायन का रिवॉल्वर की बट से मारकर सिर फोड़ दिया गया है. इस घटना में बेलघरिया थाने की पुलिस ने रविवार सुबह तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एक बाइक को भी जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार देर रात की है. कमरहट्टी विधानसभा के 22 नंबर वार्ड में विभा मोड़ इलाके में तृणमूल का पार्टी कार्यालय है. उसमें देर रात रोजाना की तरह ही कुछ कर्मी बैठे थे. सब घर जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि 7-8 बाइक पर सवार होकर अचानक 20 लोग पहुंचे और कार्यालय में घुसकर हमला कर दिया. कई लोग भागने लगे, तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी.
आरोप है कि मानस और शुभ को पार्टी ऑफिस से खींचकर बाहर ले गये और बुरी तरह से उनकी पिटाई कर दी. रिवॉल्वर की बट से मारकर शुभ का सिर फोड़ दिया गया. वहीं, मानस को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गया. कुछ ही देर बाद हमलावर वहां से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले, तो उन्हें डराने के उद्देश्य से अपराधियों ने फिर गोलियां चलायीं. बम भी फेंकते हुए भागे.
घटना की खबर पाकर तृणमूल विधायक मदन मित्रा मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रोमोटिंग के नाम पर बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है. इलाके में सिंडिकेट का आतंक बढ़ रहा है. प्रशासन को सख्त कदम उठाने के लिए कहा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कांड में भाजपा का हाथ है. कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से भाजपा इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है.
Also Read: उत्तर 24 परगना में BJP कार्यकर्ता के घर से नकदी समेत लाखों के गहने गायब, TMC पर लगा आरोप
उन्होंने कहा कि रात में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन कमरहट्टी को किसी तरह से भाटपाड़ा नहीं बनने दूंगा. पुलिस प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने इलाके में हो रही हिंसा की घटनाओं में प्रत्येक बदमाशों के खिलाफ एफआईआर करने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा समझ गयी है कि उत्तर 24 परगना से उनका (भाजपा) अस्तित्व समाप्त हो रहा है, इसलिए भाजपा के लोग इलाके में अशांति फैला रहे हैं.
मदन मित्रा ने कहा कि हमारी पार्टी (तृणमूल) में भाजपा ने कुछ दलाल तैयार किये हैं. दलाल के जरिये पैसा देकर भाजपा यह सब करवा रही है. दो पैसे के मस्तानों को इलाके में प्रवेश कराया जा रहा है, जो रोज रात में घुस रहे हैं. हमलोग अब नाइट में प्रत्येक मोड़ पर पहरा देंगे. हमलोग डंडा लेकर नहीं, पार्टी का झंडा ही लेकर रहेंगे. देखते हैं, अब कौन मस्तान घुसता है. वहीं, भाजपा ने इस घटना के पीछे तृणमूल के गुटबाजी का नतीजा बताया है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. रात भर तलाशी अभियान चलाकर उत्तर 24 परगना और कोलकाता सटे इलाकों से इन्हें दबोचा गया. इनके नाम बिप्र मंडल, तन्मय घोष, रफीक अली, सनू कुंडू, सुभाष गमोस्ता और ऋतुराज चक्रवर्ती है. इनसे पूछताछ कर बाकी की तलाश में पुलिस जुटी है.
Posted By: Mithilesh Jha