हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत डोमजूड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भट्टनगर के सुकांतनगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. इस हमले में 10 भाजपा कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर है.
हालांकि, तृणमूल ने इस घटना से इंकार किया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दो घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल हैं.
जानकारी के अनुसार, भाजपा ने रविवार शाम को सुकांतनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. आरोप है कि इसी दौरान काफी संख्या में स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता वहां पहुंचे और तोड़पोड़ करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया.
Also Read: चुनाव से पहले बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने से तनाव, जांच में जुटी पुलिस
आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडे और रॉड से हमला किया. इस हमले में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर फूट गये. घायलों को पहले कोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
भाजपा नेता नीतीश कुमार झा ने बताया कि इलाके में भाजपा की स्थिति मजबूत होते देख कर तृणमूल कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ गयी है. यही कारण है कि हमले किये जा रहे हैं. श्री झा ने आरोप लगाया कि रविवार शाम को ही तृणमूल कांग्रेस की भी बैठक आयोजित हुई थी. इसी बैठक में उनलोगों ने हमले की साजिश रची थी. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Posted By – Aditi Singh