UP Election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर नामांकन के दौरान हमला, राजा भैया पर लगा आरोप

UP Election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर नामांकन के दौरान हमला होने का मामला सामने आया है. गुलशन यादव ने राजा भैया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 7:59 PM

UP Election 2022: प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के नामांकन के दौरान हत्या करने का प्रयास किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एक युवक ने गुलशन यादव पर पिस्टल सटा दिया. इस घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

गुलशन यादव का आरोप, हमले में राजा भैया का हाथ

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला करने के आरोपी का नाम आशू सिंह बताया जा रहा है. वह मीरा भवन का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, गुलशन यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मेरी हत्या का प्रयास करने वालों पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह का हाथ है. प्रशासन संज्ञान में लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की कृपा करें, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे.

Also Read: UP Election 2022: 1993 से लगातार विधायक रहे राजा भैया के लिए बड़ा अलग है ये चुनाव, रोचक है राजनीतिक करियर गुलशन यादव की मांग- सुरक्षा बढ़ाई जाए

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज नामांकन के दौरान कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के समर्थक द्वारा मेरी हत्या की कोशिश की गई, लेकिन हमलावर प्रशासन द्वारा पकड़े गए. कृपया सुरक्षा बढ़ाए जाने की कृपा करें.

Also Read: UP Election 2022: कभी राजा भैया के करीबी रहे गुलशन यादव, आज सपा के टिकट पर कुंडा सीट से दे रहे चुनौती राजा भैया चुनाव में हार के डर से रच रहे साजिश- गुलशन यादव

इससे पहले, तीन फरवरी को उन्होंने ट्वीट किया था, मै गुलशन यादव 246 विधानसभा कुण्डा से सपा प्रत्याशी हूं. मेरी पत्नी श्रीमती सीमा यादव वर्तमान में चेयरमैन हैं. चुनाव में हार के डर से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं. कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है.

Up election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर नामांकन के दौरान हमला, राजा भैया पर लगा आरोप 2
कुंडा से विधायक हैं राजा भैया

बता दें, कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया विधायक हैं. उनके सामने 20 साल बाद कुंडा से किसी प्रत्याशी को सपा ने उतारा है. हाल ही में गुलशन यादव ने राजा भैया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

कभी राजा भैया के करीबी थे गुलशन यादव

गुलशन यादव को एक समय राजा भैया का बेहद करीबी माना जाता था. वह राजा भैया के खास रणनीतिकारों में से भी एक था. बताया जाता है कि कुंडा में राजा भैया के करीबी पुष्पेंद्र सिंह पर हमला होने के बाद राजा भैया और गुलशन यादव के बीच दूरियां बढ़ गई. इस मामले में गुलशन यादव को गिरफ्तार किया गया था.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version