बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर हमला किया गया. वहीं आधा दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया गया. मामला जिले के आझोकोपा क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस टीम का नेतृत्व धमदाहा के एसडीएम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि प्रशासन के पहुंचते ही लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने लगे. इसी बीच किसी ने वहां सरकारी जमीन पर बने करीब आधा दर्जन घरों को आग लगा दिया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये. वहीं घरों में लगाये गये आग पर किसी तरह काबू पाया गया. आग किसने लगाइ, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
(खबर अपडेट हो रही है..)