13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों पर हमला, पांच गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुजाता मंडल खान पर मंगलवार को हुए हमले में कथित संलिप्तता को लेकर तृणमूल कांग्रेस के तीन और भाजपा के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

आरामबाग : पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सुजाता मंडल खान पर मंगलवार को हुए हमले में कथित संलिप्तता को लेकर तृणमूल कांग्रेस के तीन और भाजपा के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने यह भी कहा कि उलुबेड़िया (दक्षिण) से भाजपा उम्मीदवार पापिया अधिकारी पर हमला करने वालों को वह तलाशने में जुटी हुई है. जब अधिकारी अपने एक घायल पार्टी कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल गयी थीं, तब उन पर हमला किया गया था. ये हमले उन झड़पों का हिस्सा है, जो बंगाल के कई हिस्सों से सामने आयी है.

भाजपा के स्वपन दासगुप्ता को गालियां दी गयीं

राज्य में मंगलवार को तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव थे. तारकेश्वर से भाजपा प्रत्याशी स्वपन दासगुप्ता को कथित रूप से गालियां दी गयीं. वह मतदान केंद्रों का चक्कर लगा रहे थे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. आरामबाग से प्रत्याशी मंडल ने कहा कि जब वी अरंडी क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर गयीं, तब भाजपा के लोगों ने उनका पीछा किया एवं उनके सिर पर वार किया.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 Phase 3 Voting: तीन जिलों की 31 सीटों पर करीब 80 फीसदी मतदान, चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को

उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है. भाजपा सांसद सौमित्र खान से अलग रह रहीं उनकी पत्नी मंडल ने कहा, ‘मेरे अंगरक्षकों ने मेरी जान बचायी. मुझे पता चला था कि अरंडी में भाजपा के सदस्य लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. मैं यह पता करने गयी कि क्या गडबड़ चल रहा है. मुझ पर भगवा पार्टी के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला किया.’

हिंसा की एक अन्य घटना में तृणमूल प्रत्याशी डॉ निर्मल मांझी ने कहा कि उलुबेड़िया (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र में जब उन्होंने एक मतदान केंद्र पर जाने का प्रयास किया, तब उनके साथ भाजपा समर्थकों ने ‘धक्का-मुक्की’ की. मांझी को हेलमेट लगाना पड़ा और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला.

Also Read: Bengal election 2021: गोघाट में 24 घंटे में BJP समर्थक महिला और TMC बूथ एजेंट की मौत, इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात
हमले में सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनका एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन पर ईंट-पत्थर फेंके गये थे. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने मंगलवार को हुई चुनावी हिंसा के सिलसिले में चुनावकर्मियों से रिपोर्ट मांगी है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: भाजपा को रोकने के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ जायेंगे अल्पसंख्यक!

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें