अलीगढ़ः कोचिंग जा रहे दो छात्रों के अपहरण का प्रयास, ऑटो से कूदकर बच्चों ने बचाई जान, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
अलीगढ़ में छात्रों ने बताया कि ऑटो चालक ने बैठा लिया और हमने रोकने के लिए कहा, तो रोका नहीं. ऑटो में फुल वॉल्यूम में म्यूजिक सिस्टम कर रखा था. आटो से कूदकर तनिष्क ने जान बचाई, जबकि संजीव ने आरोपी के हाथ में दांत से काट कर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भागा.
अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में कोचिंग जा रहे दो छात्रों के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. छात्रों ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं एक अपहरणकर्ता को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है. अन्य अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. घटना थाना बन्नादेवी के सरसौल इलाके की है.
अलीगढ़ में कोचिंग जा रहे दो छात्रों के अपहरण का प्रयास
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को रॉयल रेजीडेंसी होटल के सामने से संजीव और तनिष्क, संतोष कोचिंग सेंटर ऑटो से जा रहे थे. दोनों ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी हाई स्कूल में सातवीं के छात्र हैं. ऑटो वाले को मेलरोज चलने को कहा, लेकिन ऑटो चालक ने मेलरोज कोचिंग सेंटर की तरफ न ले जाकर बापूधाम हाईवे की तरफ से जबरदस्ती अपहरण कर ले गया. उस समय ऑटो का ड्राइवर अन्नू, नितिन और एक अज्ञात साथी छात्रों का जबरन अपहरण कर हाईवे की तरफ ले गए. जब छात्र चिल्लाने लगे तो चालक और उसके साथियों ने जान से मारने की नियत से छात्रों का गला दबाया.
छात्रों ने ऑटो से कूदकर बचाई जान
छात्रों ने ऑटो से कूदकर भागकर जान बचाई. छात्रों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन थाने पहुंच पुलिस से कार्रवाई की मांग की. हालांकि घटना को लेकर पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई. छात्रों के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने कहा है कि अपहरण का मामला है. एक अपहरणकर्ता अन्नू को पीड़ित परिवार के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया. छात्रों ने बताया कि ऑटो चालक ने बैठा लिया और हमने रोकने के लिए कहा, तो रोका नहीं. ऑटो में फुल वॉल्यूम में म्यूजिक सिस्टम कर रखा था. आटो से कूदकर तनिष्क ने जान बचाई, जबकि संजीव ने आरोपी के हाथ में दांत से काट कर अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भागा.
Also Read: अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना पिंक टॉयलेट, सेनेटरी पैड मशीन समेत होंगी यह सुविधाएं
पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज कराया है . देर रात बच्चों से पुलिस पूछताछ कर रही थी. बच्चों के भी चोट आई है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया .मामले में एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुख्य आरोपी हिरासत में है . बाकी की तलाश जारी है. मुकदमा दर्ज किया गया है.