Agra News: ताजनगरी में 24 घंटे में दूसरी वारदात, रेलवे इंजीनियर के घर में लूट की कोशिश

दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी. वहीं सदर क्षेत्र के रेलवे इंजीनियर के घर में बदमाश लूट करने के इरादे से घुस गए लेकिन घर में मौजूद परिजनों को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इस दौरान एक बदमाश का तमंचा घर में ही छूट गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2022 5:32 PM
an image

Agra News: ताजनगरी में 36 घंटे के अंदर तीन बड़ी वारदातों से हड़कंप मच गया. रविवार दोपहर को सदर क्षेत्र के ज्वेलर्स से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं देर रात को एक घर में लाखों रुपए की चोरी हुई. दोनों मामलों में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी. वहीं सदर क्षेत्र के रेलवे इंजीनियर के घर में बदमाश लूट करने के इरादे से घुस गए लेकिन घर में मौजूद परिजनों को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इस दौरान एक बदमाश का तमंचा घर में ही छूट गया.

बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए

आगरा की रेलवे कॉलोनी में महेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं. सोमवार दोपहर में महेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे. इस दौरान बाहर से दरवाजा बंद था. लेकिन वहीं बदमाशों ने घर को खाली समझकर घर के अंदर धावा बोल दिया. जैसे ही बदमाश अंदर पहुंचे उन्होंने घर के अंदर परिवारीजनों को देखा तो वे दबे पांव वापस भागने लगे. महेंद्र सिंह के परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए.

पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी

महेंद्र सिंह के घर में लूट के इरादे से आए बदमाश के हादसे अवैध हथियार छूट गया जो घर में ही गिर पड़ा. लेकिन बदमाश उस हथियार को छोड़कर ही मौके से फरार हो गए. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और अवैध तमंचा को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है. सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में परसों ही 12वीं बार चोरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ रविवार दोपहर को अवैध हथियार दिखाकर दो बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में से करीब 10लाख की लूट की है. वहीं अगर सेक्शन इंजीनियर का परिवार घर में नहीं होता तो यहां भी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया जा सकता था.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Exit mobile version