25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सावधान! गिरिडीह शहर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस को करें सूचित

गिरिडीह शहर में इनदिनों जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह विशेषकर महिलाओें को अपना निशाना बनाता है. पहले चांदी के जेवरात को साफ कर महिलाओं का विश्वास जीतता है. फिर सोना के जेवर साफ करने के बहाने उसे लेकर आराम से फरार हो जाता है.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : गिरिडीह शहरी क्षेत्र में पिछले कुछ माह से जेवर साफ करने के नाम पर महिलाओं के जेवरात पर हाथ साफ करने वाला गिरोह सक्रिय है. पूर्व में भी इस गिरोह के सदस्यों ने कई बार महिलाओं से लाखों के जेवरात ठग चुके हैं. लेकिन, अभी तक इस मामले में पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पायी है. यही कारण है कि गिरोह के सदस्यों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. गिरोह के सदस्य घरों में पहुंच कर पहले तो चांदी के जेवरात को साफ कर महिलाओं का विश्वास जीतते हैं और फिर सोना के जेवरात को साफ करने के बहाने उसे लेकर आराम से फरार हो जाते है. ऐसी ही दो घटना नगर व पचंबा थाना क्षेत्र में घटित हुई है. गिरोह के सदस्यों ने दोनों स्थानों से करीब चार लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है.

केस स्टडी-एक

पहली घटना शहर के बक्शीडीह रोड हाईस्कूल के पीछे की है. यहां अधिवक्ता दिवंगत अशोक सहाय की पत्नी मंजू सहाय से दो युवकों ने सोने के करीब 2.50 लाख के जेवरात की ठगी कर ली. मंजू ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बतायाग या कि बुधवार की दोपहर मंजू घर में अकेली थी. इसी दौरान दो युवक पहुंचे और खुद को पतंजलि के प्रचार-प्रसार करने वाले युवक बताते हुए घर में घुस गये. दोनों युवकों ने कहा कि वह लोग जेवर की सफाई करते हैं. मंजू ने बताया कि उन्होंने दोनों युवकों को पूजा का लोटा साफ करने दिया. लोटा साफ होने पर चांदी की पायल दी. चांदी का पायल भी साफ हो गया, तो दोनों युवकों ने सोने के जेवर सफाई कराने को कहा, तो उसके झांसे में आ गयी. मंजू ने 350 ग्राम की सोने की, 10 ग्राम का एक लॉकेट, आठ ग्राम की दो सोने की अंगूठी साफ करने दी. इनकी कीमत करीब 2.50 लाख था. दोनों युवकों ने सभी जेवरात को एक प्लास्टिक में डाल दिया और प्लास्टिक देकर कहा कि दो घंटे बाद इसे खोलने पर जेवर साफ मिलेंगे. इसके बाद दोनों मेन रोड की ओर चले गये. लगा कि कहीं जेवर काला नहीं हो जाए, तो तुरंत प्लास्टिक खोल कर देखा, तो पाया कि प्लास्टिक में सिर्फ पाउडर ही मिला.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : दहशत के साये में टोंटो व गोइलकेरा प्रखंड के ग्रामीण, 40 लोगों ने छोड़ा गांव

केस स्टडी- दो

दोनों युवकों ने पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित ट्रैक्टर शो-रूम के बगल गली में भी ठीक इसी प्रकार से एक महिला के साथ जेवर साफ करने के नाम पर ठगी किया है. हालांकि, उक्त महिला ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. मंजू सहाय ने बताया कि उन्हें अलकापुरी से ही एक महिला ने दोनों युवकों का फोटो भेजा था, जिसमें से एक लड़का उनके घर में भी आया था. दोनों लड़कों ने अलकापुरी में भी किसी महिला के साथ ठगी की है. पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी में लोगों ने सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवकों की तस्वीर निकाली है जो संदिग्ध हैं. लोगों ने दोनों युवकों से बचने की अपील की है.

26 फरवरी को भी इसी प्रकार से हुई थी दो महिलाओं के साथ ठगी

26 फरवरी को भी शहर के अरगाघाट मैट्रोस गली में सुविधा डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर दो युवक एक महिला के घर में घुसे और बर्तन साफ करने का बहाना बनाकर महिला के सोना-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया था. दोनों महिलाओं से करीब ढाई लाख रुपए की ठगी की. भुक्तभोगी अंजू वर्मा और सुनीता वर्मा ने बताया था कि 26 फरवरी दोपहर में करीब 12 बजे दो युवक डिटर्जेंट पाउडर का प्रतिनिधि बताकर उनके घर में घुसे. युवकों ने डिटर्जेंट पाउडर से पहले कुछ बर्तनों को साफ किया. युवकों ने उनसे महिलाओं से सोने के जेवरात भी साफ करने की बात कहते हुए गले की चेन, कानबाली समेत अन्य जेवरात पाउडर में डाल दिया. कुछ देर तक पाउडर को इधर-उधर करके युवकों ने जेवरात गायब कर लिए और खाली पाउडर उन्हें दे दिया. जैसे ही महिला ने पाउडर खोलकर देखा तो उसमें उनके जेवरात नहीं मिले. इसके बाद महिलाओं ने हल्ला किया तो युवकों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बेबी देवी के लिए मंत्री हफीजुल हसन मांग रहे वोट, चलाया जनसंपर्क अभियान

भावनात्मक प्रलोभन देकर महिलाओं से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

राज्य के अलग-अलग जिलों में भावनात्मक प्रलोभन देकर महिलाओं से ठगी की जा रही है. गिरिडीह, कोडरमा और हजारीबाग के अलावा अन्य कई जिलों में हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं. गिरोह का सदस्य पहले जिस महिला को निशाना बनाता है उसकी रेकी करता है फिर उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनसे जेवर आदि की ठगी कर रफू-चक्कर हो जाता है. इस गिरोह का सदस्य महिलाओं को अकेले देख कर उनसे नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर रहा है.

कैसे की जाती है ठगी

गिरोह का सदस्य पहले ऐसी महिलाओं को अपना निशाना बनाता है जो किसी न किसी परेशानी में होती है. गिरोह के सदस्य पहले बारीकी से उक्त महिला की रेकी करता है और फिर मौका देख कर उसे अपने जाल में फंसा लेता है. महिला से भावनात्मक रूप से जुड़कर घर की परेशानी की जानकारी लेता है. इसके बाद समस्या का समाधान का प्रलोभन देता है. गिरोह का सदस्य पहले महिला के हाथ में कुछ रुपये देकर कहता है कि 51 कदम आगे जाकर वापस आना, पीछे मुड़ कर नहीं देखने की बात कहता है. ऐसे में महिला को विश्वास हो जाता है और फिर महिला समस्या के समाधान के लिए क्या करना होगा. तो गिरोह का सदस्य कहता है कि अपने गहने उतारो और बैग में रखो और फिर 51 कदम चल कर आओ, बस महिला विश्वास में अपनी जेवर दे देती है और फिर गिरोह का सदस्य जेवर लेकर फरार हो जाता है. झुमरी तिलैया में 19 मई 2022 को एक निजी विद्यालय की शिक्षिका रानी देवी से इसी तरह ठगी कर चुके हैं.

Also Read: झारखंड : सावधान! गुमला के बसिया अनुमंडल में घूम रहा कटिहार का ठग, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

डीएसपी ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की, तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने को कहा

इस संबंध में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि मामला गंभीर है. निश्चित रूप से पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. उन्होंने लोगों से ऐसी कोई बात हो, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील. महिलाओं से ऐसे लोगों के चक्कर में नहीं पड़ने का आह्वान किया. कहा कि अगर कोई युवक जेवरात साफ करने के नाम पर उनके घर पहुंचता है और उन्हें संदेह होता है, तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें