सावधान! वज्रपात से लगातार हो रही मौतें, बारिश के समय ऐसे करें बचाव

बारिश के मौसम में हर दिन झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में वज्रपात से मौत की खबर आती है. वज्रपात से बचाव बहुत जरूरी है. वज्रपात से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए बारिश में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 8:01 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड में वज्रपात से हर दिन लोगों की मौत हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में ये मौतें काफी हो रही है. प्रभात खबर लोगों को सचेत कर रहा है कि बारिश के समय घर से बाहर न निकले. खेतों में न जाएं. पेड़ के नीचे शरण न लें. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए अपील भी की जा रही है कि बारिश के समय सावधानी बरतें.

चाकुलिया के आखापाड़ा में वज्रपात से मौत

गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत स्थित आखापाड़ा गांव में 42 वर्षीय समीर मुर्मू की मौत वज्रपात से हो गई. समीर मुर्मू अपने घर से थोड़ी ही दूर स्थित अपने खेत में धान रोपनी का काम कर रहा था. अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई. इस वज्रपात की चपेट में समीर मुर्मू आ गया. मौके पर ही समीर ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलते ही श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी महेंद्र महतो, कालियाम पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम समेत काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक समीर की एक डेढ़ वर्ष की बच्ची है. समीर की मौत के बाद उसकी पत्नी दानगी मुर्मू का रो-रोकर बुरा हाल है.

अब तक तीन लोगों की हो चुकी है मौत

चाकुलिया प्रखंड में वज्रपात से अब तक तीन लोगों की मौत हाे चुकी है. तीनों मौत चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत में ही हुई है. विगत 17 जून 2022 को चाकुलिया प्रखंड स्थित कालियाम पंचायत अंतर्गत राजाबासा गांव में बकरी चराने गये एक ही परिवार की संध्या नायक (60 वर्ष) और दामिनी नायक (70 वर्ष) की मौत हो गई थी. दोनों रिश्ते में सगे भाईयों की पत्नी थी. उस दौरान जोबामाला नायक (45 वर्ष) और पद्मा नायक (40 वर्ष) वज्रपात से घायल हो गयी थी. कालियाम पंचायत के ही आखापाड़ा में गुरुवार को वज्रपात से इस वर्ष की तीसरी मौत समीर मुर्मू की हुई है.

Also Read: Jharkhand Crime News: नशा खुरानी गिरोह के 8 आरोपियों को रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

वज्रपात से मौत पर चार लाख रुपये मुआवजा देने का है प्रावधान : अंचल अधिकारी

चाकुलिया अंचल अधिकारी जयवंती देवगम ने बताया कि वज्रपात से मौत होने पर मृतक के आश्रित को चार लाख की मुआवजा दी जाती है. उन्होंने कहा कि चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चाकुलिया थाना एवं श्यामसुंदरपुर थाना को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है कि वज्रपात से मौत होने पर मृतक का पोस्टमार्टम अवश्य करें. पोस्टमार्टम के बाद ही मुआवजा की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.

वज्रपात से ऐसे करें बचाव

– अगर किसी खुले स्थान में हैं और बारिश आ जाए, तो तत्काल किसी पक्के मकान की शरण में चले जाएं
– खिड़की, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें
– लोहे के पिलर वाले पुल के आसपास कभी न जाएं
– ऊंची इमारतों वाले क्षेत्रों में शरण न लें, क्योंकि वहां वज्रपात का खतरा ज्यादा होता है
– अपनी कार आदि वाहन में हैं तो उसी में ही रहें, लेकिन बाइक से दूर हो जाएं, क्योंकि उसमें पैर जमीन पर रहते हैं
– घर में चल रहे टीवी, फ्रिज, मोबाइल आदि उपकरणों को बंद कर दें
– बारिश के दौरान खुले में मोबाइल पर बात न करें
– तालाब, जलाशयों और स्वीमिंग पुल से दूरी बनाएं
– समूह में खड़े होने की बजाए दूर-दूर खड़े हों.


रिपोर्ट : राकेश सिंह, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम.

Exit mobile version