सावधान! खतरे के निशान के करीब पहुंचा साहिबगंज में गंगा का जलस्तर, 24 घंटे में 48 सेमी की हुई वृद्धि
साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग ने अगले 24 घंटे में 43 सेमी जलस्तर बढ़ने की संभावना जतायी है. गंगा नदी में लगातार पांच दिनों से जलस्तर में वृद्धि होने से दियारा क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गयी है.
Jharkhand News: साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर है. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 48 सेमी वृद्धि दर्ज की गयी है. केंद्रीय जल आयोग ने भी जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना जतायी है. जलस्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंच गया है. खतरे के निशान से लगभग एक मीटर नीचे गंगा बह रही है.
अगले 24 घंटे में 43 सेमी जलस्तर बढ़ने की संभावना
केंद्रीय जल आयोग, पटना की दैनिक रिपोर्ट में 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 48 सेमी बढ़ने की बात कही है. सोमवार सुबह साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 26.21 मीटर मापा गया, जो चेतावनी रेखा 26.25 से मात्र चार सेमी नीचे है. खतरे के निशान 27.25 से मात्र 1.04 मीटर नीचे है. केंद्रीय जल आयोग ने 24 घंटे में 43 सेमी जलस्तर बढ़ने की संभावना जतायी है.
दियारा क्षेत्र के लोगों की बढ़ी चिंता
वहीं, लगातार पांच दिनों से जलस्तर में वृद्धि होने से दियारा क्षेत्रों में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गयी है. साथ ही दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों के खेतों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. वहीं, शहरी क्षेत्र के गंगा घाट के सामने बड़े नाले में बाढ़ का पानी भर गया है. अगर इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा, तो चार-पांच दिनों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगेगा.
Also Read: Jharkhand News: बाबाधाम में अब हर दिन जारी होगा शीघ्रदर्शनम कूपन, जानें कब तक रहेगी इसकी Validity
किस साइड पर क्या है स्थिति
साइड का नाम : स्थिति
बक्सर : स्थिर है
पटना : घट रहा है
हाथीदाह : बढ़ रहा है
मुंगेर : बढ़ रहा है
भागलपुर : बढ़ रहा है
कहलगांव : बढ़ रहा है
साहिबगंज : बढ़ रहा है
फरक्का : बढ़ रहा है
नोट : यह डाटा केंद्रीय जल आयोग पटना की रिपोर्ट पर आधारित है.