अतुल कुलकर्णी ने किया खुलासा- आमिर खान संग इस बातचीत के बाद आया ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाने का आइडिया
अतुल कुलकर्णी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मैंने यह पटकथा आमिर के लिए ही लिखी थी. इसकी शुरुआत 13-14 साल पहले हुई थी. मैं बेहद खुश हूं और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि यह (फिल्म) बन पाई.
नयी दिल्ली: फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पटकथा लेखन की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा है कि उन्होंने आमिर खान को दिमाग में रखकर ही इस फिल्म की पटकथा लिखी थी. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ से प्रेरित है. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ प्रशंसकों ने गानों को भी बेहद पसंद किया है.
आमिर के लिए ही लिखी थी स्क्रिप्ट
अतुल कुलकर्णी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने यह पटकथा आमिर के लिए ही लिखी थी. इसकी शुरुआत 13-14 साल पहले हुई थी. मैं बेहद खुश हूं और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि यह (फिल्म) बन पाई. आमिर को इसकी कहानी पसंद आई और उन्होंने इसमें अभिनय करने का फैसला किया.”
‘फॉरेस्ट गम्प’ का आमिर खान के साथ किया था जिक्र
कुलकर्णी ने 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर के साथ काम किया था. कुलकर्णी ने बताया कि आमिर खान की निर्माण कंपनी के बैनर तले बनी ‘जाने तू ..या जाने ना’ की सफलता की पार्टी के बाद वह और आमिर अपनी पंसदीदा फिल्मों के बारे में चर्चा कर रहे थे, जब ‘फॉरेस्ट गम्प’ का जिक्र हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बात कर रहे थे, जब ‘फॉरेस्ट गम्प’ का जिक्र हुआ. अगले ही दिन मुझे शूटिंग के लिए कहीं जाना था, लेकिन यह यात्रा रद्द हो गई. इसलिए मेरे पास 10-15 दिन थे और मेरे दिमाग में ‘फॉरेस्ट गम्प’ थी. मैंने बहुत समय पहले यह फिल्म देखी थी, इसलिए मैंने सोचा कि उसे दोबारा देखता हूं.”
करीब 14-15 दिन में पटकथा पूरी तैयार
कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने कुछ ‘नोट्स’ बनाए और फिर एक या दो घंटे बाद मुझे विचार आया कि कोई पटकथा क्यों न लिखूं? मैंने 10 दिन के अंदर पटकथा लिख ली और दो-तीन दिन में इसका दूसरा मसौदा तैयार कर लिया. करीब 14-15 दिन में पटकथा पूरी तैयार थी.” फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर जून में जारी किया गया था, जिसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.
Also Read: Shamshera Movie Review: जानें कैसी है रणबीर कपूर और संजय दत्त की पीरियड ड्रामा फिल्म
आलोचकों की परवाह नहीं है
कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें आलोचकों की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. आज के दौर में, आपको पता होना चाहिए कि किस बात पर आपको गौर करना है और किस पर नहीं. मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ता.” फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. इसमें आमिर और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे. यह दुनियाभर में 11 अगस्त को रिलीज होगी.