निकाय चुनाव के बाद ऑडियो वायरल होने से भाजपा में मची खलबली, हारे हुए प्रत्याशी ने वापस मांगे 40 लाख रुपये
अलीगढ़ के खैर नगर पालिका के भाजपा के हारे प्रत्याशी का टिकट बंटवारे को लेकर हुए बंदरबांट का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है.खैर के नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशी ने टिकट को लेकर हुए लाखों रुपयों के खेल की शिकायत सांसद से कर रहे है. हालांकि की प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
अलीगढ़. अलीगढ़ में खैर नगर पालिका के भाजपा के हारे प्रत्याशी का टिकट बंटवारे को लेकर हुए बंदरबांट का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खैर के नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशी ने टिकट को लेकर हुए लाखों रुपयों के खेल की शिकायत सांसद से कर रहे है. हालांकि की प्रभात खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. निकाय चुनाव के नतीजे और शपथ ग्रहण के बाद भाजपा नेता का ऑडियो बम फटा है. जिसमें नगर पालिका प्रत्याशी और सांसद के बीच बातचीत वायरल हो रही है. वायरल हो रही ऑडियो में 40 लाख रुपये के लेन – देन का आरोप लगाया जा रहा है. पांच मिनट से भी ज्यादा समय के ऑडियो में सरकारी महकमें को भी घेरा गया है. यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर प्रचलित हो रहा है.
भाजपा के हारे खैर नगर पालिका के प्रत्याशी का बड़ा आरोप
यह ऑडियो खैर नगर पालिका से चुनाव लड़े भाजपा प्रत्याशी और भाजपा जनप्रतिनिधि (सांसद) की बताई जा रही है. जिसमें भाजपा के हारे खैर नगर पालिका से हारे प्रत्याशी कह रहे हैं कि 40 लाख रुपए टिकट के नाम पर लिए गए. वही, सांसद और प्रत्याशी के द्वारा अपशब्द का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. प्रत्याशी द्वारा करुआ और सुशील नाम के व्यक्ति पर 40 लाख रूपये ले जाने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि सांसद और मंत्री ने झाड़ू वाले प्रत्याशी की खूब सपोर्ट किया. दूसरी तरफ से जनप्रतिनिधि कहते है कि जिनको रूपये दिए है उनसे मांगों. पब्लिकली बात न कर घर जा कर पैसा लौटाने के लिए कहो.
ऑडियो वायरल होने के बाद से भाजपा में मची खलबली
भाजपा प्रत्याशी ने झाड़ू वाले कैंडिडेट पर पुलिस प्रशासन पर रुपये बांटने के आरोप भी लगाए. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मेरे पास से 40 लाख रुपये गए है. मैं कोई फर्जी बात नहीं कर रहा हूं. अपने बच्चे की कसम खाने को भी तैयार हूं. भाजपा के हारे प्रत्याशी ने जनप्रतिनिधि से कहा कि आप के नाम से 40 लाख रूपये ले गए. जनप्रतिनिधि ने कहा कि पैसे वाला मामला गंभीर है और इसे खोलो. प्रत्याशी ने कहा कि गिन कर रूपये ले गए. जनप्रतिनिधि ने प्रत्याशी का नाम पुरोषोत्तम भी लिया. वहीं प्रत्याशी ने जनप्रतिनिधि ने रुपये वसूल करने की बात कही. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा में भी खलबली मची है.