Auraiya News: युवक ने कुल्हाड़ी से काटकर भाई को उतारा मौत के घाट, सामने आयी यह वजह
Auraiya News: अक्सर कहा जाता है कि भाई से बढ़कर दुनिया में कोई नहीं होता, लेकिन औरैया जिले में एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.
Auraiya News: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गणेश का पुरवा निवासी सत्य प्रकाश पुत्र रामचरण शुक्रवार की रात अपने घर पर था. उसी दौरान रात एक बजे के लगभग उसका भाई जयप्रकाश आया और अपने भाई के ऊपर सोते समय हमला बोल दिया. जयप्रकाश ने अपने भाई सत्य प्रकाश के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Also Read: औरैया : काशीराम कॉलोनी में घरेलू सिलेंडर में लगी भीषण आग, एक शख्स घायल
परिजनों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि भाई जयप्रकाश हत्या करने के बाद फरार हो गया.
Also Read: Kanpur News: क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लाखों के गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
बताते चलें जमीनी विवाद के चलते जयप्रकाश अपने भाई सत्य प्रकाश से रंजिश मानता. इसी के चलते उसने रात में सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से सोते समय काटकर हत्या कर दी है. परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)