औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट की घटनाओं का अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अपराधी एक दर्जन से अधिक घटनाओं में शामिल थे और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
गिरफ्तार अपराधियों में ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव निवासी विनय पासवान, जिला बिगहा निवासी शिव पासवान, नवाब गांव निवासी अखिलेश पासवान, झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के खरसोता गांव निवासी रंजीत मेहता और जहानाबाद जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी शनि कुमार उर्फ राजू शामिल हैं.
सोमवार की दोपहर एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सात-आठ की संख्या में अपराधी तेजपुरा गांव के समीप सोन नदी के तट पर लूटपाट की योजना बना रहे हैं. थानाध्यक्ष ने एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एसपी ने दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में अचानक तेज हुई ठंड, जानिये वजह और कब से होगा ठिठुरन का सामना
टीम में रहे पदाधिकारियों व जवानों ने तेजपुरा के समीप के इलाके को घेर लिया और पांच अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया. इस मामले में ओबरा थाना में कांड संख्या 324/21 दर्ज कर अपराधियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी. अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, 315 बोर का तीन जिंदा कारतूस,वाहनों को पंक्चर करने के उपयोग में होने वाला त्रिकोण कांटा और छह मोबाइल जब्त किया गया है.
(औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट)
Published By: Thakur Shaktilochan