औरंगाबाद में अपराधियों ने ईंट भट्ठा पर खड़े ट्रैक्टर को फूंका, घटनास्थल से मिला टीपीसी संगठन का पर्चा
औरंगाबाद में अपराधियों ने चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल से टीपीसी संगठन का पर्चा भी बरामद किया गया है.
औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा पहाड़ के समीप उषा इट भट्टा पर शनिवार की रात अपराधियों ने चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि अन्य ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया. वही मौके पर टीपीसी के नाम से एक पर्चा भी छोड़ा गया है. इसके साथ ही दो लोगों की भी पिता जिसके कारण वह जख्मी हो गए.
टीपीसी के नाम से छोरा गया पर्चा
अंजनवा गांव के समीप सत्येन्द्र यादव का ईंट भट्ठा है. जहां अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एएसपी अभियान मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने घटना का जायजा लिया और कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद वहां से टीपीसी के नाम से छोरा गया एक पर्चा बरामद हुआ. पर्चे पर लिखा था की मालिक व मुंशी द्वारा फोन नहीं उठाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. बगैर परमिशन के काम चालू किया गया है. अगर बगैर परमिशन चालू किया गया तो मुंशी व मालिक दोनों पर कार्रवाई होगी.
Also Read: रोहतास में गर्मी की वजह से सड़क के नीचे ब्लास्ट, दूर तक सुनाई पड़ी आवाज, NHAI की टीम कर रही जांच
इलाके में हड़कंप
इधर इट भट्टा संचालक सत्येंद्र यादव ने बताया कि इस घटना का अंजाम असामाजिक तत्वों द्वारा दिया गया हैं. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में है. कोई अनहोनी न हो इसका लोगों को डर साता रहा है. वैसे घटना के बाद लेवी व रंगदारी मांगने की बात सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.