औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के चपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह गोलीबारी हुई है. इस दौरान एक किसान को गोली लग गई जिस कारण से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाज के लिए किसान को प्राथमिक अस्पताल लेकर जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया.
गोलीबारी में घायल हुए किसान की पहचान सिधेश्वर सिंह के रूप में की गई है. घायल किसान के भतीजे पर ही गोली मारने का आरोप लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी दिनों से किसान का अपने पाटीदार के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. इसी जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह-सुबह अचानक दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
धक्का-मुक्की के क्रम में भतीजे ने अपने चाचा पर लगातार गोलियों की बौछार कर दी. गोलीबारी के दौरान एक-एक कर चार गोली किसान के सीने में लगी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में घायल किसान को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सिद्धेश्वर सिंह को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
Also Read: दिल्ली एम्स में लालू यादव का हो रहा इलाज, तेजस्वी यादव ने बताया दवाओं के ओवरडोज से बिगड़ी स्थिति
इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना के बाद आरोपित भतीजा मौके से फौरन ही फरार हो गया. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छान बिन में जूट गई है.