Loading election data...

Bihar News : औरंगाबाद में मिट्टी धंसने से मासूम की मौत, तीन अन्य घायलों का हो रहा इलाज

औरंगाबाद जिले के एक गांव में गढ़ का मिट्टी धंसने से चार लोग दब गए जिसमें एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. मृत मासूम अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 7:53 PM

औरंगाबाद जिले में गढ़ का मिट्टी धंसने से चार लोग दब गए जिसमें एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. रविवार की शाम में हुए इस हादसे के वक्त सभी लोग गढ़ के नीचे बैठे थे जहां अचानक सभी के ऊपर मिट्टी गिर गई. ग्रामीणों ने दबे हुए लोगों को निकाला लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी. यह घटना ओबरा प्रखंड अंतर्गत खुदवां थाना क्षेत्र के खुदवा गांव स्थित वार्ड नंबर तीन की है.

पांच वर्ष का था मृतक 

इस दुर्घटना में मृत मासूम की पहचान मुकेश साव के पांच वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायलों में शिवानी कुमारी, फेंकनी कूंवर और पूनम देवी शामिल है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग गांव में गढ़ के नीचे बैठे हुए थे. उसी समय अचानक मिट्टी का गढ़ भरभरा कर नीचे गिर गया जिसमें सभी चारों दब गये. घटना के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. गांव के लोगों द्वारा तुरंत रेस्क्यू शुरू कर चारों को मलबे से निकाला गया लेकिन तब तक आयुष की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे.

मौके पर पहुंचे अधिकारी 

इधर घटना की सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष नएलाल प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि आलोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा, वार्ड प्रतिनिधि राजकुमार सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

दिया गया मुआवजे का आश्वासन

पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि पूरा परिवार अत्यंत ही गरीब है. पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आपदा राहत के तहत मुआवजा मिलना चाहिए. मृत मासूम अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. इधर घटना के बाद परिजन व ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. वहां रहे अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version