Loading election data...

Prayagraj: 9 लोगों के सामूहिक हत्या और रेप मामले में 50 हजार के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

Prayagraj News: संगमनगरी प्रयागराज के दो अलग अलग घटनाओं में 9 लोगों की सामूहिक हत्या मामले में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2022 1:02 PM
an image

Prayagraj News: संगमनगरी प्रयागराज के दो अलग अलग घटनाओं में 9 लोगों की सामूहिक हत्या मामले में फरार चल रहे पचास हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आज रात करीब 2 बजे थरवई में हुई मुठभेड़ में दाहिन पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस सामूहिक हत्याकांड व महिलाओं के शव से रेप का आरोपी एक और बदमाश पुलिस व क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल एडमिट करा दिया है. जबकि एक बदमाश बुंदेला उर्फ सारंगी खरवार अंधेरे का लाभ लेते हुए मौके से फरार होने में सफल हो गया.

मामले के संबंध में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि कुख्यात बदमाश चिंटू खरवार पुत्र जीतलाल खरवार जिला औरंगाबाद का रहने वाला है. मुठभेड़ में घायल अभियुक्त गोहरी व थरवई में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में वांछित था. पुलिस द्वारा आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच और पुलिस ने आज भोर में मुठभेड़ के बाद आरोपी चिंटू को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश सारंगी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया.

एसएसपी ने बताया कि इससे पहले 4 मई को आरोपी चिंटू के सगे भाई नवल कुमार खरवार उर्फ नवला पुत्र जीतलाल निवासी थाना बारून, औरंगाबाद सहित दो अन्य आरोपियों में रोहित खरवार पुत्र हरिनाथ खरवान जो बिहार के कैमूर का रहने वाला है और पीपी खरवार पुत्र हरिनाथ खरवान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.एसएसपी ने बताया कि आरोपियों का यह अंतर्राजीय गिरोह योजनाबद्ध तरीके से अक्सर एकांत में रहने वाले परिवार को निशाना बनाते थे.

गौरतलब है कि थाना फाफामऊ के गोहरी गांव में पिछले साल 21- 22 नवंबर की रात एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना में इसी गिरोह का हाथ था. इसके बाद थरवई थाना अंतर्गत खेवराजपुर गांव में 16 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या और बेटी और परिवार की बहू के साथ दुष्कर्म में भी इसी गिरोह का हाथ था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बताया कि वारदात को मोनू, रोहित, पीपी कुमार, नवल, मुर्गी, बुंदेला, आकाश और डेढ़गांव ने अंजाम दिया था. इस घटना की साजिश रचने में भीम, संगीता और नेहा शामिल थी.

पुलिस के अनुसार, इस वारदात में मोनू, रोहित, नवला, पीपी, मुर्गी पांख, बुंदेला, डेभी, आकाश, डेढ़गांव और चिंटू शामिल थे. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. एसएसपी प्रयागराज ने घटना को ब्लाइंड मर्डर बताते हुए कहा कि मामले में पुलिस ने सक्रियता से करवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने कहा को किसी भी प्रकार के अपराधियों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा.

Exit mobile version