16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA Women’s World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर की विजयी शुरुआत, स्टेफ कैटले बनीं मैच की हीरो

FIFA World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्टार फुटबॉलर सैम केर की अनुपस्थिति के बावजूद गुरुवार को यहां आयरलैंड को 1-0 से हराकर महिला विश्व कप में जीत से अपना अभियान शुरु किया. स्टेफ कैटले ने 52वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से अपनी टीम को जीत दिलायी.

Australia vs Republic Of Ireland: फीफा महिला वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराकर जीत के साथ अपने अभियान शुरुआत की. गुरुवार को सिडनी में खेले गए इस मुकाबले कंगारू टीम को 1-0 से जीत मिली. स्टेडियम में मैच देखने रिकार्ड 75,784 फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो कप्तान स्टेफ कैटले रहीं.

स्टेफ कैटले के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराया

ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड मैच का एकमात्र गोल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टेफ कैटले ने किया. कैटले ने 52वें मिनट में पेनल्टी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. कैटले का यह गोल निर्णायक साबित हुआ. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. बता दें कि फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने नॉर्वे को हराया. इस मैच में कीवी टीम को 1-0 से जीत मिली.

न्यूजीलैंड-नॉर्वे मैच देखने पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हन्ना विलकिन्सन के दूसरे हाफ में किये गये गोल की बदौलत न्यूजीलैंड फुटबॉल टीम ने महिला विश्व कप के पहले मैच में नार्वे को 1-0 से शिकस्त दी. वहीं न्यूजीलैंड-नॉर्वे के बीच मुकाबला देखने के लिए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम में मौजूद थे. इसके अलावा स्टेडियम फैंस की भीड़ से खचाखच भरा था. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप 2023 के पहले दिन दोनों घरेलू टीमों ने मुकाबला अपने नाम किया. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने नॉर्वे को हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को शिकस्त दी.

महिला वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

गुरुवार, 20 जुलाई

ग्रुप ए: न्यूजीलैंड बनाम नॉर्वे

ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड

शुक्रवार, 21 जुलाई

ग्रुप बी: नाइजीरिया बनाम कनाडा

ग्रुप ए: फिलीपींस बनाम स्विट्जरलैंड

ग्रुप सी: स्पेन बनाम कोस्टा रिका

शनिवार, 22 जुलाई

ग्रुप ई: संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम वियतनाम

ग्रुप सी: जाम्बिया बनाम जापान

ग्रुप डी: इंग्लैंड बनाम हैती

ग्रुप डी: डेनमार्क बनाम चीन

रविवार, 23 जुलाई

ग्रुप जी: स्वीडन बनाम दक्षिण अफ्रीका

ग्रुप ई: नीदरलैंड बनाम पुर्तगाल

ग्रुप एफ: फ्रांस बनाम जमैका

सोमवार, 24 जुलाई

ग्रुप जी: इटली बनाम अर्जेंटीना

ग्रुप एच: जर्मनी बनाम मोरक्को

ग्रुप एफ: ब्राजील बनाम पनामा

मंगलवार, 25 जुलाई

ग्रुप एच: कोलंबिया बनाम दक्षिण कोरिया

ग्रुप ए: न्यूजीलैंड बनाम फिलीपींस

ग्रुप ए: स्विट्ज़रलैंड बनाम नॉर्वे

बुधवार, 26 जुलाई

ग्रुप सी: जापान बनाम कोस्टा रिका

ग्रुप सी: स्पेन बनाम जाम्बिया

ग्रुप बी: कनाडा बनाम आयरलैंड

गुरुवार, 27 जुलाई

ग्रुप ई: संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम नीदरलैंड

ग्रुप ई: पुर्तगाल बनाम वियतनाम

ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया बनाम नाइजीरिया

शुक्रवार, 28 जुलाई

ग्रुप जी: अर्जेंटीना बनाम दक्षिण अफ्रीका

ग्रुप डी: इंग्लैंड बनाम डेनमार्क

ग्रुप डी: चीन बनाम हैती

शनिवार, 29 जुलाई

ग्रुप जी: स्वीडन बनाम इटली

ग्रुप एफ: फ्रांस बनाम ब्राजील

ग्रुप एफ: पनामा बनाम जमैका

रविवार, 30 जुलाई

ग्रुप एच: दक्षिण कोरिया बनाम मोरक्को

ग्रुप एच: जर्मनी बनाम कोलंबिया

ग्रुप ए: स्विट्जरलैंड बनाम न्यूजीलैंड

ग्रुप ए: नॉर्वे बनाम फिलीपींस

सोमवार, 31 जुलाई

ग्रुप सी: जापान बनाम स्पेन

ग्रुप सी: कोस्टा रिका बनाम जाम्बिया

ग्रुप बी: कनाडा बनाम ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप बी: आयरलैंड बनाम नाइजीरिया

मंगलवार, 1 अगस्त

ग्रुप ई: पुर्तगाल बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका

ग्रुप ई: वियतनाम बनाम नीदरलैंड

ग्रुप डी: चीन बनाम इंग्लैंड

ग्रुप डी: हैती बनाम डेनमार्क

बुधवार, 2 अगस्त

ग्रुप जी: अर्जेंटीना बनाम स्वीडन

ग्रुप जी: दक्षिण अफ्रीका बनाम इटली

ग्रुप एफ: पनामा बनाम फ्रांस

ग्रुप एफ: जमैका बनाम ब्राजील

गुरुवार, 3 अगस्त

ग्रुप एच: दक्षिण कोरिया बनाम जर्मनी

ग्रुप एच: मोरक्को बनाम कोलंबिया

शनिवार, 5 अगस्त

मैच 49: 1ए बनाम 2सी

मैच 50: 1सी बनाम 2ए

रविवार, 6 अगस्त

मैच 51: 1ई बनाम 2जी

मैच 52: 1जी बनाम 2ए

सोमवार, 7 अगस्त

मैच 53: 1डी बनाम 2बी

मैच 54: 1बी बनाम 2डी

मंगलवार, 8 अगस्त

मैच 55: 1एच बनाम 2एफ

मैच 56: 1एफ बनाम 2एच

शुक्रवार, 11 अगस्त

क्वालीफायर 1: विजेता 49 बनाम वितेता 51

क्वालीफायर 2: विजेता 50 बनाम विजेता 52

शनिवार, 12 अगस्त

क्वालीफायर 3: विजेता 53 बनाम विजेता 55

क्वालीफायर 4: विजेता 54 बनाम विजेता 56

मंगलवार, 15 अगस्त: पहला सेमीफाइनल : क्वालीफायर 1 बनाम क्वालीफायर 2

बुधवार, 16 अगस्त: दूसरा सेमीफाइनल : क्वालीफायर 3 बनाम क्वालीफायर 4

शनिवार, 19 अगस्त: तीसरे स्थान के लिए मुकाबला.

रविवार, 20 अगस्त: फाइनल

Also Read: FIFA Rankings में भारतीय फुटबॉल टीम का धमाल, 2018 के बाद पहली बार टॉप-99 में पहुंची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें