22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australian Open: क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधु, अमेरिकी की बेइवेन झांग ने सीधे गेम में हराया

PV Sindu: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ऑस्ट्रेलिया ओपन महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की बेवेन झांग से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई. पिछले दस मुकाबलों में सिंधु ने झांग को छह बार हराया है, लेकिन चीनी मूल की इस अमेरिकी खिलाड़ी से आज पार नहीं पा सकी.

PV Sindhu In Australian Open: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में चीनी मूल के अमेरिकी बैडमिंटन खिलाड़ी बेइवेन झांग से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं. पिछले कई टूर्नामेंटों से शुरुआती दौर में ही बाहर होने के कारण विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर खिसकी सिंधु को दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी झांग ने 39 मिनट में 21-12, 21-17 से हरा दिया.

अमेरिकी खिलाड़ी को नहीं हरा सकीं सिंधु

पिछले दस मुकाबलों में सिंधु ने झांग को छह बार हराया है, लेकिन चीनी मूल की इस अमेरिकी खिलाड़ी से आज पार नहीं पा सकी. इससे पहले सिंधु ने हमवतन अष्मिता चालिहा और आकर्षि कश्यप को पहले दो दौर में हराया था लेकिन झांग से हार निराशाजनक रही. अब वह 21 से 27 अगस्त तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में विश्व चैम्पियनशिप खेलेंगी.

खराब फॉर्म से गुजर रही पीवी सिंधु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु विश्व चैम्पियनशिप 2019 विजेता सिंधू चोट से उबरने के बाद से खराब फॉर्म से गुजर रही है. वह इस साल 12 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंटों में से सात में जल्दी बाहर हो गई. साल की शुरूआत में उन्होंने कोरिया के पार्क ताए सांग से नाता तोड़कर कुछ समय साइ की कोच विधि चौधरी के साथ काम किया. अब उनके साथ नये कोच मोहम्मद हफीज हाशिम हैं जो 2003 आल इंग्लैंड चैम्पियन रह चुके हैं.

मिथुन मंजूनाथ को भी मिली हार

भारत के दो अन्य खिलाड़ियों मिथुन मंजूनाथ और किरण जॉर्ज को पुरुष एकल में हालांकि हार का सामना करना पड़ा. पहले दौर में चौथी वरीयता प्राप्त और दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी सिंगापुर के कीन यू लोह को हराने वाले मंजूनाथ मलेशिया के जी जिया ली से 13-21, 21-12, 19-21 से हार गए. जॉर्ज इंडोनेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग के सामने किसी तरह की चुनौती पेश नहीं कर पाए और सीधे गेम में 15-21, 18-21 से हारकर बाहर हो गए.

प्रणय और राजावत पर होगी नजर

आपको बता दें कि भारतीयों में एचएस प्रणय का सामना इंडोनेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त एंथोनी जिंटिंग से होगा जबकि 2021 विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत की टक्कर हमवतन प्रियांशु राजावत से होगी. मेंस सिंगल्स में श्रीकांत ने चीनी ताइपे के ली यांग सु को 21-10 21-17 से हराया था. वहीं छठी वरीयता प्राप्त प्रणय को चीनी ताइपे के यू जेन ची को 21-19 21-19 21-13 से शिकस्त दी. जेन ची को हराने के लिए प्रणय को 1 घंटे 14 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. उभरते भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने चीनी ताइपे के त्ज़ु वेई वांग को 59 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-8, 13-21, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

पीवी सिंधु की उपलब्धियां

साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने रजत पदक जीता था. इस बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिंधु ने कांस्य पदक हासिल किया. इस तरह सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी का खिताब हासिल कर लिया. सिंधु 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक रह चुकी हैं.

गौरतलब है कि पीवी सिंधु को साल 2020 में भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. इसके पहले साल 2015 में सिंधु को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्हें सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिल चुका है. साल 2013 में पीवी सिंधु को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

Also Read: IND vs WI: तिलक वर्मा का ड्रीम डेब्यू, शानदार फील्डिंग के बाद बल्ले से मचाया कोहराम, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें