20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों को सेमीफाइलन की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. मैच से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें दो मैचों में से एक-एक मैच जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों बड़े अंतर से हारना पड़ा. तो वहीं इंग्लैंड को पिछले मैच में आयरलैंड टीम से हार मिली है. अब दोनों टीमों को सेमीफाइलन की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी रोमांचक जंग

ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. मैच में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 101 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं दूसरे मैच में टीम ने अच्छी वापसी करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. जबकि इंग्लैंड टीम की शुरुआत जीत के साथ जरुरी हुई लेकिन पिछले मैच में आयरलैंड के हाथों 5 रन से हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड ने पहले मैच अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया था. बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रनों से जीता. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Also Read: T20 World Cup Points Table: जिम्बाब्वे की पाक पर बड़ी जीत के बाद जानें अंक तालिका में कहां है टीम इंडिया
वेदर- पिच रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. इसकी सतह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. यहां का औसत स्कोर 150 है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. वहीं मौसम की बात करें तो शुक्रवार को मेलबर्न का तापमान 14 डिग्री सेल्सियम के आसपास रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है.

यहां देखें लाइव

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच मेलबर्न में भारतीय समयानुसार 1.30 से शुरू होगा. मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

Also Read: T20 World Cup 2022: Pakistan की हार पर जिम्बाब्वे राष्ट्रपति ने लिये मजे, देखें पाक PM का Savage रिप्लाई
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), अलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें