18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australia vs South Africa : जीत का खाता खोलने के लिए आज चोकर्स के सामने होगी कंगारुओं की टीम, ये है रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच बहुत खास है क्योंकि विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली कंगारुओं की टीम का जीत का खाता अभी नहीं खुला है और वे प्वाइंट टेबल में अभी सातवें स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की स्थिति बहुत बेहतर है और वह प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है.

आईसीसी विश्वकप 2023 का दसवां मैच आज यानी गुरुवार 12 अक्टूबर को दो मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीम विश्वकप की काफी मजबूत टीम मानी जा रही है और दोनों ही ट्राॅफी की प्रबल दावेदार हैं. मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही ट्राॅफी की प्रबल दावेदार

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच बहुत खास है क्योंकि विश्वकप की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली कंगारुओं की टीम का जीत का खाता अभी नहीं खुला है और वे प्वाइंट टेबल में अभी सातवें स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की स्थिति बहुत बेहतर है और वह प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक मैच खेला है जिसमें उसे चेन्नई के ग्राउंड पर भारत से हार नसीब हुई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी एक ही मैच खेला है लेकिन उसने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया है.

घायल शेर की तरह छटपटा रहा है ऑस्ट्रेलिया

एक ओर तो पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है जिससे उनका मनोबल थोड़ा गिरा हुआ है और वह घायल शेर की तरह किसी पर हमला करने के लिए छटपटा रहे हैं वहीं दूसरी ओ दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रन से करारी शिकस्त दी थी जिसकी वजह से उनका जोश हाई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर गए हैं और उनका कैमरन ग्रीन की जगह टीम में शामिल होना तय है. स्टोइनिस मैच विजेता खिलाड़ी हैं और आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलने के कारण उन्हें इस मैदान पर खेलने का अच्छा अनुभव है. दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच गंवाने के बाद अगले तीन मैच जीते थे और टीम को इसका मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया को भी दमदार वापसी करने के लिए जाना जाता है और इसलिए यह मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है.

टीम इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिज़ाद विलियम्स।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

Also Read: India vs Pakistan :भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत& सचिन तेंदुलकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें