Loading election data...

Agra News: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जेम्पा ने परिवार के साथ किया ताज का दीदार, बेटे के साथ बनवाए कई वीडियो

आगरा के विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जेम्पा अपने परिवार के साथ पहुंचे. एडम के साथ उनकी पत्नी, मां और बच्चे थे. एडम एक आम पर्यटक की तरह ताजमहल में दाखिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2023 7:56 PM
an image

आगरा के विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जेम्पा सोमवार को अपने परिवार के साथ पहुंचे. एडम के साथ उनकी पत्नी, मां और बच्चे थे. एडम एक आम पर्यटक की तरह सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे ताजमहल में दाखिल हुए. हालाकि इससे पहले उन्हें शिल्पग्राम से ताजमहल जाने के लिए गोल्फ कार्ट का भी इंतजार करना पड़ा. इसके बाद ताजमहल पहुंचकर उन्होंने अपने परिवार के साथ फोटो शूट करवाए और मोहब्बत की निशानी ताजमहल की जमकर तारीफ भी की.


गोल्फ कार्ट में बैठने के लिए करना पड़ा इंतजार

आस्ट्रेलियाई गेंदबाज के साथ परिवार के अलावा उनके साथ गाइड फरहान खान भी थे. गाइड ने उन्हें ताजमहल के इतिहार से रूबरू करवाया. शिल्पग्राम में भीड़ के चलते गोल्फ कार्ट में बैठने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा. इसके बाद वो ताजमहल पहुंचे. उनके साथ मां पालमेयर, पत्नी हैरिएट और बेटा टीना था.

Also Read: आगरा: ‘ट्रैफिक’ फिल्म से देखा आईपीएस अफसर बनने का सपना, थाने की प्रभारी बनकर सपने की पहली सीढ़ी पर रखा कदम
इससे खूबसूरत इमारत पहले नहीं देखी- एडम जेम्पा

जेम्पा ने सेंट्रल टैंक पर डायन बेंच पर बैठकर फोटो शूट कराए. इसके बाद वो मुख्य गुंबद पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने बेटे के साथ फोटो शूट किए. बच्चे के ताजमहल में मस्ती के कई वीडियो बनाए. ताजमहल की खूबसूरती को देखकर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने इसे अद्भुत बताया. उन्होंने कहा कि इससे खूबसूरत इमारत उन्होंने पहले नहीं देखी. ये वाकई में लाजवाब है. जेम्पा ने कहाकि अगर आज मुगल साम्राज्य का कोई वंशज होता तो वो इस इमारत को देखकर गर्व महसूस करता. वो करीब एक घंटे तक ताजमहल में रुके. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर जेम्पा ने शिल्पग्राम से लेकर ताजमहल तक गोल्फ कार्ट की व्यवस्था पर नाखुशी जताई. उनका कहना था कि भीड़ के हिसाब से ज्यादा गोल्फ कार्ट होनी चाहिए. वहीं, जेम्पा को देखकर उनके साथ कई लोगों ने सेल्फी ली. जेम्पा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया.

गोल्फ कार्ट के लिए होती है परेशानी

ताजमहल में गोल्फ कार्ट को लेकर इससे पहले भी पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. शनिवार को पर्यटकों की भारी भीड़ ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची थी. ऐसे में गोल्फ कार्ट कम होने के चलते सैकड़ो पर्यटकों को लंबी लाइन में खड़े होना पड़ा था. कई घंटे बाद पर्यटकों का नंबर आया इसके बाद वह ताजमहल पहुंचे.

Also Read: आगरा: दुर्गा मां के मूर्ति विसर्जन और दशहरा के लिए हाथी घाट रोड पर रहेगा रूट डायवर्जन, भारी भीड़ को लेकर फैसला

Exit mobile version