14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australian Open: राफेल नडाल इतिहास रचने से केवल एक जीत दूर, टूट जाएगा फेडरर और जोकोविच का रिकॉर्ड

राफेल नडाल 21वें ग्रैंडस्लैम से केवल एक जीत दूर हैं. अगर फाइनल में मेदवेदेव को हराने में सफल होते हैं, तो 21वें ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नडाल पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में राफेल नडाल (Rafael Nadal) इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. एक ग्रैंडस्लैम और नडाल, रोजर फेडरर (Roger Federer ) और नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को पीछे छोड़ देंगे. फेडरर और जोकोविच के समान नडाल के नाम 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं.

राफेल नडाल 21वें ग्रैंडस्लैम से केवल एक जीत दूर

राफेल नडाल 21वें ग्रैंडस्लैम से केवल एक जीत दूर हैं. अगर फाइनल में मेदवेदेव को हराने में सफल होते हैं, तो 21वें ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नडाल पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. पिछले साल जुलाई में विम्बलडन खत्म होने के बाद से टेनिस जगत में एक ही चर्चा है कि 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाला पहला पुरूष खिलाड़ी कौन होगा. पूरा फोकस नोवाक जोकोविच पर रहा और किसी ने रफेल नडाल के बारे में नहीं सोचा. अब 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने जा रहे नडाल इतिहास रचने से एक जीत दूर है.

दानिल मेदवेदेव लगातार दूसरा खिताब जीतने की दहलीज पर

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में राफेल नडाल का सामना अमेरिकी ओपन चैम्पियन दानिल मेदवेदेव से होगा जो लगातार दूसरा खिताब जीतने की दहलीज पर है और पहले ग्रैंडस्लैम के बाद लगातार दूसरा जीतना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

चोट की वजह से कोर्ट से काफी समय से दूर थे नडाल

ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से एक दिन पहले जोकोविच के निर्वासन और नडाल के लंबे समय कोर्ट से दूर रहने से पहले 21वें ग्रैंडस्लैम की होड़ काफी रोमांचक थी. पैर की चोट से जूझने और कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद नडाल को पता नहीं था कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल भी सकेंगे या नहीं.

21वें खिताब से अधिक अहम है कि मैं यहां खेल रहा हूं: नडाल

राफेल नडाल ने कहा , मेरा फोकस सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर है , और कुछ नहीं. मेरे लिये 21वें खिताब से अधिक अहम है कि मैं यहां खेल रहा हूं.

कोरोना टीकाकरण विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हुए जोकोविच

कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों का पालन नहीं करने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया जबकि फेडरर दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. नडाल ने 2020 फ्रेंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था. वहीं जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर 17वें से 20वें खिताब तक पहुंचे. अमेरिकी ओपन फाइनल में वह मेदवेदेव से हार गए थे.

2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में नडाल से हारे थे मेदवेदेव

मेदवेदेव ने कहा , एक बार फिर महानतम खिलाड़ियों में से एक के सामने हूं. वह भी 21वें ग्रैंडस्लैम के लिये खेल रहा है. मेदवेदेव 2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में नडाल से और 2021 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारे लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्होंने जोकोविच को हराया.

29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे नडाल

नडाल 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद अपने आंसू नहीं छिपा सके. उन्होंने सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीता है. उन्होंने कहा , मैं यहां कई बार अद्भुत फाइनल खेला लेकिन जीत नहीं सका. मुझे एक मौका और मिला है जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था. मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें