16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australia Open: सानिया मिर्जा को अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में मिली हार, दूसरे दौर में महिला युगल से हुईं बाहर

Australian Open 2023 Sania Mirza: सानिया मिर्जा और एना डेनिलिना की जोड़ी को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल में हार का सामना करना पड़ा. सानिया मिर्जा अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रही हैं. हालांकि, मिश्रित युगल में सानिया की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं.

Australian Open 2023 Sania Mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और एना डेनिलिना की जोड़ी रविवार को महिला युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं हैं. इस महिला युगल जोड़ी को बेल्जियम की एलिसन वान उट्वानक और यूक्रेन की अन्हेलीना कालिनिना ने 4-6, 6-4 और 2-6 से हराया. इस हार के साथ ही सानिया के आखिरी ग्रैंड स्लैम में खिताब जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. हालांकि, मिश्रित युगल में सानिया की उम्मीदें बची हुई हैं, लेकिन सानिया और रोहन बोपन्ना के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना बेहद मुश्किल होगा.

सानिया अब भी टूर्नामेंट का हिस्सा

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने हंगरी की डालमा गाल्पी और बर्नार्डा पेरा को 6-2, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी. सानिया महिला युगल से भले ही बाहर हो गई हैं, लेकिन उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन का सफर अभी जारी है. सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुंच गई है. सानिया और बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई वाइल्ड कार्ड एंट्री जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को 6-3 से हराया था. हालांकि, भारतीय जोड़ी को मैच में शुरुआती झटका लगा, चौथे गेम में उनकी सर्विस टूट गई. इसके बाद सानिया और बोपन्ना ने तुरंत वापसी की और अगले आठ में से छह गेम जीत पहला सेट अपने नाम किया. उन्होंने दूसरे सेट पर भी अपनी पकड़ बनाए रखी और 7वें और नौवें सेट में जेमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को हराकर सेट और मैच जीत लिया.

संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं सानिया 

गौरतलब है कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं. सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 के डबल्स में जीत दर्ज की थी. इससे पहले उन्होंने 2015 में यूएस ओपन और विमलंबडन में जीत हासिल की थी. सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 के मिक्स्ड डबल्स में जीत हासिल की थी. वे फ्रेंच ओपन भी जीत चुकी हैं. वहीं सानिया की हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में एक मैच में जीत दर्ज की और दो मैचों में हार का सामना किया. जबकि 2022 में दो मैच जीते और तीन मैच हारे. इस साल उन्होंने एक मैच जीता और एक हार का सामना किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें