23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australian Open: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहुंची सेमीफाइनल में, क्वार्टर फाइनल में मिला वॉकओवर

Australian Open Sania Mirza: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उन्हें क्वार्टर फाइनल में ओस्टापेंको और हर्नांडेज पर वॉकओवर मिला.

Australian Open 2023 Sania Mirza-Rohan Bopanna: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मंगलवार को भारतीय जोड़ी को मेलबर्न पार्क में खेले जाने वाले अपने क्वार्टर मुकाबले में वॉकओवर मिला. ओस्टापेंको और हर्नांडेज ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया. भारतीय जोड़ी ने अभी तक मिश्रित युगल वर्ग में एक भी सेट नहीं गंवाया है. अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त डिसायर के और नील स्कूपस्की और टेलर टाउनसेंड तथा जैमी मरे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

युगल में हार गई थीं सानिया

इससे पहले सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने उरुग्वे के एरियल बेहर और जापान के मकाटो निनोमिया की जोड़ी को कोर्ट 7 पर 6-4, 7-6 (11-9) से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई थी. बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी पुरुष युगल में पहले दौर से बाहर हो गयी थी. वहीं सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हार गयी. रामकुमार रामनाथन और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला, युकी भांबरी और साकेत माइनेनी भी पहले दौर में हार गये थे. जीवन नेदुंचेझियान और एन श्रीराम बालाजी दूसरे दौर में हार गये. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सानिया ने संन्यास की घोषणा कर दी थी. यह उनका अंतिम ग्रैंड स्लैम होगा.

अजारेंका सेमीफाइनल में पहुं‍ची

दो बार की पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने जेसिका पेगुला को 6-4, 6-1 से हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अजारेंका ने 2012 और 2013 में खिताब जीता था. अब 33 वर्ष की हो चुकी अजारेंका रॉड लावेर एरेना में अपने सात साल के बेटे की पसंदीदा फुटबॉल टीम पेरिस सेंट जर्मेन की जर्सी पहन कर आयी थी. अब सेमीफाइनल में उनका सामना दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी विम्लबडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा, जिसने फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार यहां सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच Shubman Gill ने इस सुपरस्टार का लिया नाम, बताया क्यों हैं खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें