Avatar 2: दर्शकों को जरूर पसंद आएगी ‘अवतार 2’, क्रिटिक्स बोले- मास्टरपीस…पहले पार्ट से भी दमदार
Avatar The Way of Water: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बीते दिनों फिल्म का लंदन में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. जिसके बाद समीक्षकों का कहना है कि ये फिल्म पार्ट वन से कई गुना बेहतर है.
Avatar The Way of Water: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक दिल थामकर इंतजार कर रहे है. हाल ही में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर लंदन में किया गया. जिसके बाद क्रिटिक्स जेम्स कैमरन की फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है. उन्होंने इसे मास्टरपीस बताया. बता दें कि अवतार द वे ऑफ वॉटर 2009 में आई अवतार का सीक्वल है. दूसरा पार्ट विजुअल मास्टरपीस होने का वादा करती है.
अवतार 2 की हर जगह हो रही तारीफ
कई समीक्षकों ने फिल्म की रिव्यू को शेयर करते हुए इसे ‘जबरदस्त’ और पहले पार्ट से बेहतर बताया. फैंडैंगो के एरिक डेविस ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह कहते हुए खुशी हो रही है कि #AvatarTheWayOfWater अभूतपूर्व है! #अवतार की तुलना में बड़ी, बेहतर और अधिक इमोशनल, फिल्म देखने में काफी अच्छी है..जगह-जगह आपको एंटरटेन करेगी. यह फिल्म निर्माण और कहानी कहने का बेहतरीन तरीका है”.
Happy to say #AvatarTheWayOfWater is phenomenal! Bigger, better & more emotional than #Avatar, the film is visually breathtaking, visceral & incredibly engrossing. The story, the spectacle, the spirituality, the beauty – this is moviemaking & storytelling at its absolute finest. pic.twitter.com/RicnpDghrx
— Erik Davis (@ErikDavis) December 6, 2022
पहले पार्ट से कई बेहतर है फिल्म
जोश होरोविट्ज ने लिखा, “जेम्स कैमरून एक बार फिर फिल्म निर्माताओं को दिखाता है कि यह कैसे एक मास्टरपीस फिल्म बनाई जाती है. मैं इसे एक हजार बार देख सकता हूं. उनके टैलेंट पर कभी शक न करें. अवतार: द वे ऑफ वॉटर यह है कि आप महाकाव्य ब्लॉकबस्टर कैसे करते हैं. इमोशनल, इंटेंसल और जितनी बड़ी फिल्में मिलती हैं. @officialavatar”. द रैप के ड्रू टेलर ने कहा, “अबतक #अवतार को दो बार देखा है और इसकी तकनीकी मास्ट्री और इमोशनल स्टोरी को देखकर काफी खुश हूं…हां दुनिया का विस्तार किया गया है और सीक्वल बेहतर हैं, लेकिन किरदार सबसे महत्वपूर्ण हैं. कैमरून मुख्य भूमिका में है, उन्हें वापस देखकर काफी अच्छा लगा”.
James Cameron once again shows filmmakers how it’s done. I’ve said it a thousand times. Never doubt him. AVATAR: THE WAY OF WATER is how you do epic blockbuster-ing. Emotional, visceral, and as big as movies get. @officialavatar
— Josh Horowitz (@joshuahorowitz) December 6, 2022
Have now seen #Avatar twice and am overwhelmed by both its technical mastery and unexpectedly intimate emotional scope. Yes the world is expanded and sequels teased but the characters are most important. Cameron is in top form, especially in final act. Good to have him back. 🐟 pic.twitter.com/PR9drN5Zph
— Drew Taylor (@DrewTailored) December 6, 2022
Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: राज अनादकट से लेकर दिशा वकानी तक, इन स्टार्स ने बीच में कहा शो को अलविदा
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अवतार द वे ऑफ वॉटर पहली फिल्म से सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, सिगोरनी वीवर को वापस लाता है, जबकि इस बार केट विंसलेट को भी फिल्म में जगह दी गई है. वह एक नये अवतार में दिखाई देंगी. फिल्म 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार है. इंग्लिश के अलावा फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.