17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने को कार ड्राइवर ने किया था खेल, C को बनाया O, जानें फिर क्या हुआ…

बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान शहर के सेटेलाइट चौकी के प्रभारी राम रतन सिंह यादव सैटलाइट बस स्टैंड के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कार के ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस के चालान बचने के लिए कार के नंबर प्लेट के नंबर में ही खेल कर दिया.उसने सी (C) को पेंट से ओ (O) बना दिया. जिससे कार का चालान न हो सके. मगर, पुलिस की जांच में उसकी चालाकी पकड़ी गई. पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के दौरान शहर के सेटेलाइट चौकी के प्रभारी राम रतन सिंह यादव सैटलाइट बस स्टैंड के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे. उनके चेकिंग अभियान के दौरान पीलीभीत रोड की तरफ से एक कार आती दिखी.

पुलिस के चालान से बचने के लिए बदल दिया था नंबर

कार ड्राइवर कार छोड़कर भागने लगा. लेकिन, उस कार की नंबर प्लेट संदिग्ध थी. जिसके चलते पुलिस ने कार कब्जे में लेकर जांच की. पुलिस के कार रोकते ही ड्राइवर फरार हो गया. कार की नंबर प्लेट पर यूपी 25 ओटी 6642 नंबर लिखा था. पुलिस ने कार रोकने के बाद जांच की. इसमें कार के रजिस्ट्रेशन में नंबर यूपी 25 सीटी 6642 था, ड्राइवर ने सीटी को पेंट लगाकर ओटी बना दिया था. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शहर के किला थाना क्षेत्र जखीरा निवासी कार मालिक सय्यद जुल्फिकार अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही कार को सीज कर दिया. पुलिस का कहना है कि यह खेल चालान से बचने के लिए किया गया था.

अवैध डग्गामार वाहन के खिलाफ कार्रवाई

बरेली में एसएससी के निर्देश के बाद अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान चल रहा है. जिसके चलते बरेली के नवाबगंज, आंवला, अलीगंज, शीशगढ़, विशारतगंज, सीबीगंज समेत कई थाना क्षेत्रों में अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें से तमाम वाहन के खिलाफ सीज की कार्रवाई की गई.

Also Read: Hockey khel: हॉकी में लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियन बनी यूपी टीम, सब जूनियर हॉकी में ओडिशा को हराया
एसएसपी गए थे टैक्सी चलवाने

पिछले दिनों एसएससी प्रभाकर चौधरी बाइक से हेलमेट लगाकर नवाबगंज के टैक्सी स्टैंड पर पहुंचे थे.उन्होंने टैक्सी स्टैंड पर एक टैक्सी चलवाने की बात की. टैक्सी स्टैंड के यूनियन संचालक ने हर महीने रुपए देने की बात कही. इससे अवैध वाहन संचालन की जानकारी हुई. इसके बाद से ही जिलेभर में अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें