Jharkhand News: खूंटी में जागरूकता रथ रवाना, 21 अक्टूबर को आएंगे CM हेमंत सोरेन
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 12 अक्टूबर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. इसी के तहत मंगलवार को खूंटी डीसी ने जागरूकता रथ को रवाना किया. वहीं, आगामी 21 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन आएंगे.
Jharkhand News: झारखंड की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन खूंटी जिला के अड़की प्रखंड अंतर्गत पुरनानगर में किया जाऐगा. इस मौके पर खूंटी डीसी ने जागरूकता रथ को रवाना किया. इसी कार्यक्रम के तहत आगामी 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी आएंगे.
21 अक्टूबर को खूंटी आएंगे सीएम हेमंत सोरेन
पत्रकारों से बात करते हुए खूंटी डीसी शशि रंजन ने कहा कि आगामी 21 अक्टूबर को खूंटी आ रहे हेमंत सोरेन कर्रा के एग्रीकल्चर फार्म में आयोजित शिविर में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित किया जायेगा.
पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
उन्होंने कहा कि दो चरणों में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जायेगा. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तथा दूसरा चरण एक से 14 नवंबर, 2022 तक आयोजित होगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. इसको लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा.
हर पंचायत में पांच योजनाओं का होगा चयन
डीसी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण आदि के साथ अधिक से अधिक राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है. मनरेगा के तहत आवश्यकता अनुसार पांच योजना का चयन किया जायेगा.
आवेदनों का ऑन द स्पॉट होगा समाधान
कार्यक्रम के तहत शिविर के माध्यम से साड़ी, धोती, लुंगी और कंबल का वितरण, भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, ई-श्रम तथा प्रवासी मजदूरों और परिवारों का श्रम पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सूची से नाम हटवाने की अपील, धान अधिप्राप्ति, हड़िया-शराब का व्यापार करनेवाली महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार, प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जायगा. वहीं, जिले में 95 प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य है. इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.