गोवा एयरपोर्ट पर आयशा टाकिया और उनके पति फरहान आजमी के साथ हुई बदतमीजी, जानिए क्या है पूरा मामला

आयशा टाकिया अपने पति फरहान आजमी औऱ बच्चों के साथ गोवा से वापस मुंबई लौट रहे थी. इस दौरान फरहान पर दो सुरक्षा अधिकारियों ने नस्लवादी टिप्पणियां की. इस बारे में फरहान ने ट्वीट कर जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 9:21 AM

फिल्म वांटेड से सबको अपनी क्यूटनेस का दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Happy Birthday Ayesha Takia) फिल्मों से दूर हैं. आयशा आज अपना जन्मदिन मना रही है. लेकिन वो अपने बर्थडे को लेकर नहीं किसी और वजह से सोशल मीडिया पर खबरों में बनी हुई है. उनके पति फरहान आजमी (Farhan Azmi) ने बताया कि उनके साथ गोवा एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई. उन्होंने कई ट्वीट्स किए है.

दरअसल, आयशा टाकिया अपने पति फरहान आजमी औऱ बच्चों के साथ गोवा से वापस मुंबई लौट रहे थी. इस दौरान फरहान पर दो सुरक्षा अधिकारियों ने नस्लवादी टिप्पणियां की. इसकी जानकारी उन्होंने कई ट्वीटस के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय @CISFHQrs मैं @IndiGo6E 6386, 18:40 बजे मुंबई के लिए बोर्डिंग कर रहा था और इन अधिकारियों आरपी सिंह, एके यादव, कमांडर राउत और वरिष्ठ अधिकारी (एसपी श्रेणी) बहादुर ने जानबूझकर मुझे और मेरे परिवार (पत्नी और बेटा) को अलग किया. इसके बाद उन्होंने टीम को मेरा नाम जोर से पढ़ा.

आगे उन्होंने लिखा, सुरक्षा डेस्क पर एक आर्म्ड अफसर ने मेरी पत्नी और बेटे को शारीरिक रूप से छूने और दूसरी लाइन में खड़े होने के लिए कहने की कोशिश की, जबकि अन्य सभी परिवार एक साथ खड़े थे’. एक अन्य ट्वीट में फरहान ने लिखा, ‘ये सब यहां तक खत्म नहीं हुआ. सीनियर अफसर बहादुर ने मुझे अलग किया और मेरी तलाशी लेने के लिए तैयार हुआ. उसने मुझपर आपत्तिजनक टिप्पणी की और मेरी जेब भी चेक की, जिसमें सिर्फ 500 रुपये थे.

Also Read: आयशा टाकिया अपने होठों की वजह से हुई ट्रोल, यूजर्स ने कहा- शक्ल बर्बाद कर ली…

हालांकि इस मामले में फरहान आजमी से गोवा एयरपोर्ट ने माफी मांगी. साथ ही सुनिश्चित किया कि इस मामले का जांच की जाएगी. बता दें कि आयशा टाकिया ने अबू आजमी के बेटे और बिजनेसमैन फरहान आजमी से साल 2014 में शादी की थी. उनकी एक बेटी है जिसका नाम मिखाइल है.

Next Article

Exit mobile version