Loading election data...

ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त

Jharkhand News: ओडिशा से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में हुई, जब हाई-वे पर खड़े ट्रेलर को बस ने पीछे से टक्कर मार दी.

By Mithilesh Jha | February 24, 2024 4:56 PM
an image

Jharkhand News: ओडिशा से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह प्रखंड में हुई, जब हाई-वे पर खड़े ट्रेलर को बस ने पीछे से टक्कर मार दी. बस में 60 श्रद्धालु सवार थे.

ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त 7

पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह के पास सालबनी में हाईवे पर पहले से खड़े एक टेलर से शनिवार (24 फरवरी) की सुबह यात्री बस टकरा गई. बस ओडिशा के जाजपुर से अयोध्या जा रही थी. बस में महिला एवं बच्चों समेत 60 लोग सवार थे. सभी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए जा रहे थे.

ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त 8

सुबह-सुबह हुई इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए. बाकी लोग सुरक्षित हैं. घायलों का इलाज घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. दुर्घटना की वजह से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाद में एक दूसरी बस की व्यवस्था की गई और उसमें सभी लोगों को जमशेदपुर की ओर रवाना किया गया.

ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त 9

सूचना पाकर गालूडीह की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस के चालक को झपकी आ गई, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई.

ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त 10

एक टेलर खराब हो गया था. इसलिए सड़क किनारे उसे खड़ा कर दिया गया था. बस टेलर के पीछे से आई. चूंकि सुबह का समय था, चालक को झपकी आई और बस टेलर से जा भिड़ी. डॉक्टरों ने बताया है कि 6 यात्रियों को अस्पताल में लाया गया था.

ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त 11

डॉक्टर ने यह भी बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घायलों के नाम अशोक दलाई (50), पीतांबर साह (53), सरोज कुमार नायक (29), प्रफुल्ल दास (40) और शिवनाथ (65) हैं. सभी ओडिशा के जजपुर के रहने वाले हैं.

ओडिशा से 60 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त 12
Exit mobile version