अयोध्या: अक्टूबर तक सरयू में उतरेगा पहला डबल डेकर क्रूज, इतने लोग कर सकेंगे सफर, जानें हाउस बोट की खासियत
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के मद्देनजर योगी सरकार ने लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में होटल और धर्मशाला खुलवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अन्य सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में पर्यटक अक्टूबर से सरयू नदी पर डबल डेकर क्रूज का आनंद ले सकेंगे.
Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार लेता जा रहा है. इसके लिए भूतल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रथम तल का निर्माण प्रारंभ हो गया है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक राम मंदिर तीन तल का होगा, जिसमें 2024 में रामभक्त दर्शन कर सकेंगे. वहीं इससे पहले सरयू में क्रूज और हाउस बोट की सुविधा का पर्यटक आनंद ले सकेंगे.
रामनगरी अयोध्या में पहला क्रूज अक्टूबर जबकि दो क्रूज और हाउस बोट जनवरी तक सरयू में उतर जाएंगे. समय से हाउस बोट व क्रूज का निर्माण पूरा हो जाएगा. दीपोत्सव पर क्रूज व हाउस बोट से सरयू नदी की जलधारा में जल विहार करने का अवसर मिलेगा.
रामनगरी की पवित्र पावनी सरयू नदी में कनक हाउस बोट और पुष्पक क्रूज भी जल विहार कराकर पर्यटकों को लुभाएंगे. रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ रामनगरी वैश्विक पर्यटन के सर्किट में स्थापित हो रही है.
Also Read: गोरखपुर: बिजली निगम बिलिंग सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने में जुटा, 11 जुलाई तक नहीं होंगे ये काम, जानें डिटेल
अलकनंदा चलाएगी डबल डेकर रामायण क्रूज
अयोध्या क्रूज लाइंस के अलावा अलकनंदा क्रूज लाइंस भी सरयू में क्रूज चलाने की तैयारी में है. यह कंपनी अभी वाराणसी में क्रूज चला रही है. अलकनंदा के क्रूज का निर्माण अयोध्या में शुरू हो चुका है. कंपनी के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि सरयू में जो क्रूज चलाया जाएगा, वह वाराणसी में चलने वाले क्रूज से अलग होगा. इस डबल डेकर क्रूज में और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. यह अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा.
गुप्तार घाट के कवर्ड शेड में किया जा रहा लग्जरी क्रूज का निर्माण
गुप्तार घाट के कवर्ड शेड में लग्जरी क्रूज का निर्माण किया जा रहा है. इसकी लागत 11 करोड़ है. लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 8.3 मीटर होगी. सरयू में प्रदूषण न हो, इसके लिए सौर ऊर्जा से इसका संचालन किया जाएगा. क्रूज में पहले तल में 100 पर्यटकों के बैठने का इंतजाम होगा. ऊपर का तल पूरी तरह खाली होगा, जहां श्रद्धालु खड़े होकर सरयू विहार का आनंद ले सकेंगे.
कोच्चि में हो रहा कनक बोट का निर्माण
अयोध्या के सरयू नदी में चलने वाले कनक बोट का निर्माण केरल राज्य के कोच्चि में कराया जा रहा है. क्रूज पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. क्रूज का निर्माण फाइवर मैटेरियल से किया जाएगा. क्रूज में डिजिटल स्क्रीन लगाए जाएंगे. इसमें पर्यटक अयोध्या को और करीब से जान सकेंगे. रामायण पर आधारित वीडियो इसमें चलाएं जाएंगे. क्रूज पूरी तरह एयरकंडीशन होगा. इस पर मनचाहे व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.
गुप्तार से नया घाट के बीच चलाया जाएगा क्रूज
क्रूज को गुप्तार से नया घाट के बीच चलाया जाएगा. इसकी दूरी करीब 10 किलोमीटर है. केंद्र एवं प्रदेश सरकार 32 हजार करोड़ की विकास योजनाओं के साथ अयोध्या को सांस्कृतिक नगरी के रूप में विकसित कर रही है. गुप्तारघाट से नयाघाट तक करीब नौ किलोमीटर लंबे सरयू नदी के दायरे में जल विहार की व्यवस्था की जा रही है. पहले राम मंदिर निर्माण के साथ एक जनवरी तक सरयू में जल विहार की व्यवस्था का लक्ष्य तैयार किया गया था.
क्रूज को लेकर बनाया जाएगा आधुनिक प्लेटफॉर्म
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरपी यादव ने बताया कि नयाघाट के चौधरी चरण सिंह पार्क के पास पर्यटन विभाग की जमीन अयोध्या क्रूज लाइंस को दी जाएगी. वहां क्रूज के लिए आधुनिक प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा. अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने में यह योजना कामयाब होगी. आने वाले दिनों में और क्रूज कंपनियां अयोध्या आएंगी. इसे देखते हुए क्रूज प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा.