अयोध्या: छात्रा की गैंगरेप-हत्या मामले की जांच SIT के हवाले, स्लाइड रिपोर्ट से खुलेगा राज, रिक्रिएशन की तैयारी
अयोध्या में स्कूल छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य और खेल अध्यापक से पूछताछ जारी है. स्कूल मैनेजमेंट पहले इसे छत से गिरकर छात्रा की मौत बताकर दबाने में जुटा था. पोस्टर्माटम रिपोर्ट के बाद स्लाइड जांच की रिपोर्ट से पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है.
Ayodhya: अयोध्या के चर्चित स्कूल सनबीम की हाईस्कूल की छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सात सदस्यीय टीम की जांच की निगरानी एसपी सिटी मधुबन सिंह और सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है. छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये निर्णय किया गया है.
मामले में अयोध्या पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और खेल अध्यापक के खिलाफ गैंगरेप, हत्या व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी पुलिस ने इनसे पूछताछ को लेकर सामने आए तथ्यों का खुलासा नहीं किया है. कहा जा रहा है कि अभी कई ऐसे बिंदु हैं, जिन पर इनसे जानकारी के बाद पड़ताल की जाएगी.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कहा कि अब आगे की जांच के लिए डीआईजी मुनिराज जी ने एसआईटी का गठन किया है. वहीं छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्लाइड जांच रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद की जा रही है. छात्रा के कपड़े समेत कुछ अन्य स्लाइड को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. इसे एसआईटी अपने जांच में शामिल करेगी. वहीं मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार नाराजगी जता रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक संगठन लगातार आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने रविवार शाम को कैंडल मार्च भी निकाला.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में आज 50 से 60 किमी की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना, इन जनपदों को लेकर अलर्ट जारीडीआईजी मुनिराज ने बताया कि मामले को लेकर शासन को रिक्रिएशन के लिए पत्र भेजा गया है. जल्द ही टीम आकर घटनास्थल पर रिक्रिएशन करेगी, इससे जांच में मदद मिलने की संभावना है. पुलिस के मुताबिक जिस जगह पर छात्रा गिरी थी, वहां खून के भी निशान मिटाए गए थे.
अयोध्या में विगत 27 मई को 10वीं की छात्रा की स्कूल की छत से गिर कर मौत हो गई थी. छात्रा अयोध्या के रायबरेली रोड बाईपास के पास की रहने वाली थी. परिजनों के मुताबिक बेटी को छुट्टी के बाद फोन करके स्कूल बुलाया गया था.
स्कूल में झूले से गिरकर बेटी के घायल होने की जानकारी दी थी. जबकि स्कूल की सीसीटीवी फुटेज में वह विद्यालय की छत से गिरती हुई दिखाई दी. परिवार की तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया और स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है.