12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या ने इस दीपोत्सव बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ जले 22 लाख दीये, देखिए लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. राम की पैड़ी पर एक नया रिकॉर्ड भी बना.

Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. राम की पैड़ी पर एक नया रिकॉर्ड भी बना. हर साल दिवाली के दिन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाता है. दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. इस कार्यक्रम में कई नेता और संतों से लेकर आम जनता शामिल हुई. दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीये अलग-अलग घाटों पर जलाए गए. अयोध्या दीपोत्सव 2023 में नया दिए जलाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. पहले 18 लाख 81 हजार दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड था, जिसे तोड़ते हुए इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम में 22 लाख 23 हजार दिए जलाए जाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.

Deepotsav program was celebrated at the ghat of Saryu river in Ayodhya. A new record was also made on Ram Ki Paidi. Every year on the day of Diwali, Deepotsav program is organized by the Uttar Pradesh government. Deepotsav program was celebrated. Many leaders and saints and the general public participated in this program. In the festival of lights, 22 lakh 23 thousand lamps were lit at different ghats. A new world record has been created for lighting new lamps in Ayodhya Deepotsav 2023. Earlier there was a record of lighting 18 lakh 81 thousand lamps, breaking which this time a new Guinness World Record of lighting 22 lakh 23 thousand lamps has been created in the Deepotsav program.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें