Ayodhya Ram Mandir: गुजरात से आ रही माता जानकी की विशेष साड़ी

सूरत में कपड़ा उद्योग से जुड़े कारोबारी ललित शर्मा ने परिकल्पना की है कि अयोध्या में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला विराजित होंगे, इसमें सबसे अधिक प्रसन्नता तो माता जानकी और पवनपुत्र हनुमान को होगी. इस परिकल्पना को उन्होंने विशेष रूप से तैयार साड़ी पर उतारा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2024 11:39 AM

Ayodhya Ram Mandir: ‘पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला विराजित होंगे. नव निर्मित भव्य मंदिर में उनका अभिषेक होगा. इसमें सबसे अधिक प्रसन्नता तो माता जानकी और पवनपुत्र हनुमान को होगी”. यह परिकल्पना ही स्वयं में अद्भुत आनंद का विषय है. सूरत में कपड़ा उद्योग से जुड़े कारोबारी ललित शर्मा ने ऐसी ही परिकल्पना की है और उसे विशेष रूप से तैयार साड़ी पर उतारा भी है. साड़ी पर भगवान श्रीराम और अयोध्या मंदिर की भी तस्वीरें उकेरी गयी हैं. इस साड़ी को भगवान राम की पत्नी माता सीता के लिए तैयार किया गया है. इसे सूरत के एक मंदिर में अर्पित कर दिया गया है, जहां से उसे अयोध्या लाया जायेगा. शर्मा कहते हैं कि श्रीराम के बाल्य स्वरूप को निहारने दुनियाभर से लोग अयोध्या आयेंगे. अयोध्या राम की थी, अब राममय हुई है. रामकथा से जुड़े सभी पात्रों की यहां जीवंत भाव में उपस्थिति की अनुभूति होगी.

अंतरदृष्टि से श्रीरामलला को निहारेंगे दृष्टिबाधित मुस्लिम कवि अकबर

मध्य प्रदेश के दृष्टिबाधित मुस्लिम भजन गायक एवं कवि अकबर ताज भी 22 जनवरी को अयोध्या आयेंगे. उन्हें राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. आमंत्रण पाकर वह अभिभूत हैं. वह अपने गांव खंडवा जिले के हफला बीपला से 14 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान श्रीराम पर कविता पाठ करेंगे. वह पूरे देश में जगह-जगह जाते रहे हैं, लेकिन अयोध्या में राम जी भद्राचार्य (हिंदू आध्यात्मिक नेता) की ओर से आमंत्रित किये जाने पर बेहद खुश हैं. ताज बचपन से ही भगवान श्रीराम की स्तुति में कविताएं और भजन लिखते और उनका पाठ कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड की सरस्वती हैं आज की शबरी, 30 साल बाद रामलला के चरणों में तोड़ेंगी मौन व्रत

Next Article

Exit mobile version