25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले UBER ने मारी एंट्री, पूरे शहर में दौड़ेगा ऑटो रिक्शा

ईटीओ मोटर्स को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पर विशेष ध्यान देने के साथ तैनाती शुरू करने के लिए प्राधिकरण प्राप्त हुआ है. कंपनी के निदेशक कार्तिक एस पोन्नपुला ने कहा कि हमारे ई-थ्री-व्हीलर सिर्फ वाहन नहीं हैं, बल्कि बदलाव के प्रतीक हैं.

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को रामलला की अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आगंतुकों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए टाटा की नई टिगोर ईवी एसयूवी कार को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है, तो राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर ने भी अयोध्या में एंट्री मार दी है. 14 जनवरी रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उबर लने अपनी ईवी ऑटो रिक्श सर्विस का परिचालन शुरू किया है.

ईटीओ मोटर्स को भी मिला ठेका

इसके अलावा, ईटीओ मोटर्स को उत्तर प्रदेश में 500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तैनात करने का ठेका मिला है. इसमें अयोध्या में विशेष तैनाती की जाएगी. ईटीओ मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) ने कंपनी को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और गोरखपुर में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स को तैनात करने और प्रबंधित करने की जिम्मेदारी दी है.

Also Read: राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने इस कार से जाएंगे PM Modi, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष तैनाती

बयान में कहा गया कि ईटीओ मोटर्स को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पर विशेष ध्यान देने के साथ तैनाती शुरू करने के लिए प्राधिकरण प्राप्त हुआ है. कंपनी के निदेशक कार्तिक एस पोन्नपुला ने कहा कि हमारे ई-थ्री-व्हीलर सिर्फ वाहन नहीं हैं, बल्कि बदलाव के प्रतीक हैं, जो पर्यावरण प्रबंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए आर्थिक वृद्धि और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं. ईटीओ मोटर्स इसके लिए उबर के साथ साझेदारी कर रही है. उबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया आपूर्ति संचालन के निदेशक शिवा शैलेंद्रन ने कहा कि हम मंदिरों के शहर अयोध्या में ईवी ऑटोरिक्शा लाने के लिए ईटीओ मोटर्स के साथ साझेदारी करके खुश हैं. शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनने के मद्देनजर हम पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Also Read: छोटे परिवार की मिनी फॉर्च्यूनर… माइलेज भरपूर और इंजन दमदार

उबरगो का भी परिचालन शुरू

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह अयोध्या में उबर इंटरसिटी के साथ-साथ अपनी किफायती कार सर्विस उबरगो का परिचालन भी शुरू करेगा, जो आस्था से भरे शहर को विभिन्न डेस्टिनेशन से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के भीतर लोकप्रिय स्थलों से पवित्र शहर की सभी इंटर-सिटी ट्रेवल आवश्यकताओं का समर्थन करेगा. उबर इंडिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने बताया कि इस विस्तार के साथ हम न केवल पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए मोबिलिटी ऑप्शन प्रदान कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में कई अन्य लोगों के लिए कमाई के अवसर भी खोल रहे हैं. कंपनी ने कहा कि अयोध्या में विस्तार भारत में उबर की विकास योजनाओं के अनुरूप है.

Also Read: लवली लुक में बाजार फाड़ने आ गई Mahindra की नई कार! टाटा नेक्सन की बढ़ गई टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें