Loading election data...

Ayodhya Ram Mandir: प्रथम तल को आकार देने का काम शुरू, यहां देखें अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें

Ayodhya Ram Mandir Nirman: जनवरी 2024 में राम मंदिर के भूतल के गर्भगृह में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कर दिए जाएंगे. जिसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेगा. प्रथम तल के स्तंभों पर मूर्तियां उकेरने का भी काम तेजी से चल रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | July 9, 2023 7:41 PM
undefined
Ayodhya ram mandir: प्रथम तल को आकार देने का काम शुरू, यहां देखें अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें 6

Ayodhya Ram Mandir Nirman: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भव्य गर्भगृह में जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. 161 फीट ऊंचा राममंदिर तीन मंजिला होगा. राममंदिर के भूतल का काम पूरा होने के बाद अब प्रथम तल के भी निर्माण का काम शुरू हो चुका है. प्रथम तल के स्तंभ स्थापित किए जा रहे हैं, इन्हें एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा है.

Ayodhya ram mandir: प्रथम तल को आकार देने का काम शुरू, यहां देखें अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें 7

प्रथम तल पर ही रामदरबार की स्थापना की जानी है. यहां रामलला चारों भाइयों व हनुमान जी के साथ विराजमान होंगे. रामदरबार की स्थापना के लिए महापीठ का निर्माण प्रथम तल पर किया जा रहा है. हालांकि अभी भूतल के फर्श का काम बाकी है. प्रथम तल के स्तंभों पर मूर्तियां उकेरने का भी काम तेजी से चल रहा है.

Ayodhya ram mandir: प्रथम तल को आकार देने का काम शुरू, यहां देखें अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें 8

रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राममंदिर की तस्वीरें समय-समय पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जारी की गई हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्विटर हैंडल व फेसबुक पर तस्वीरें शेयर कर मंदिर निर्माण की भव्यता से देश-दुनिया के भक्तों को अवगत कराया है.

Ayodhya ram mandir: प्रथम तल को आकार देने का काम शुरू, यहां देखें अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें 9

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य का कहना है कि निर्धारित योजना के अनुसार ही राममंदिर का काम आगे बढ़ रहा है. भूतल की आतंरिक सज्जा के साथ ही प्रथम तल का भी काम शुरू कर दिया गया है. पहले तल पर रामदरबार की स्थापना होगी. दूसरे तल पर क्या होगा, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है.

Ayodhya ram mandir: प्रथम तल को आकार देने का काम शुरू, यहां देखें अयोध्या के राम मंदिर की नई तस्वीरें 10

राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को जन्मभूमि पथ से सीधे परिसर के अंदर प्रवेश मिलेगा. आगामी जनवरी 2024 रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु राम मंदिर तक जा सके. इसके लिए जन्मभूमि पथ को सीधे राम मंदिर तक जोड़ा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version