Ayushman Khurrana on Anek Look : एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana )अपनी लीग से हटकर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. दम लगा के हईशा, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला जैसी फिल्मों के बाद आयुष्मान निर्देशक अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म अनेक का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हाल ही में एक्टर का पहला लुक शेयर किया गया था जिसमें आयुष्मान आईब्रो स्लिट के साथ दिखाई दे रहे हैं. अब एक्टर ने इस लुक को लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने किस तरह इस आइडिया को अपने डायरेक्टर तक पहुंचाया.
अनेक में जोशुआ का किरदार निभाने वाले आयुष्मान कहते हैं, मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसे फ़िल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला है, जिन्होंने हमेशा मेरे क्रिएटिव इनपुट्स की कद्र की है और स्टोरीटेलिंग के अपने विजन में मेरे सुझावों को भी जगह दी है.
उन्होंने कहा, अनेक में आईब्रो स्लिट वाले लुक के बारे में मैंने अनुभव सर के साथ चर्चा की. मैं चाहता था कि दर्शक मुझे बिल्कुल नए लुक में देखें, जिस रूप में उन्होंने मुझे पहले कभी नहीं देखा है. मुझे खुशी है कि लोगों ने इस लुक पर ध्यान दिया है और अब यह उनके बीच चर्चा का विषय बन गया है.
वह कहते हैं, “मैं अनुभव सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे सुझाव को खुले दिल से स्वीकार किया और यही बात हमारी क्रिएटिव पार्टनरशिप को और ज्यादा मजेदार बनाती है. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि, मैं अपने किरदार के साथ-साथ स्क्रीन पर अपने कैरेक्टर के लुक को और बेहतर बना सकूं.
Also Read: एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही कमाए इतने करोड़
आयुष्मान ने आगे कहा, मैं हमेशा अपने मन में इस तरह की बातों पर सोच-विचार करता हूं और फिर अपने डायरेक्टर को इस बारे में बताता हूं. आपने देखा होगा कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में मेरा कैरेक्टर नोज़ रिंग पहनता है. मैंने हितेश (केवल्य) और आनंद राय सर के सामने यह आइडिया रखा और मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरे इस सुझाव को फ़िल्म में शामिल किया.
आयुष्मान कहते हैं, “मुझे खुलकर अपनी बात रखना अच्छा लगता है, और किसी के साथ टीम बनाने के बाद मुझे अपने कैरेक्टर और उस फ़िल्म से जुड़ी हर चीज के बारे में खुले दिल से चर्चा करना बेहद पसंद है. जब मैं किसी चीज के बारे में खुलकर अपने मन की बात कहता हूं तो मुझे उससे जुड़ाव महसूस होता है, और शुक्र है कि मुझे हमेशा अपने सुझावों की कद्र करने वाले फ़िल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला है.