11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UNICEF इंडिया के नेशनल एम्बेसडर बने आयुष्मान खुराना, मंच से कहा- बाल अधिकारों के लिए दृढ़ आवाज बनाए….

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. एक्टर को यूनिसेफ इंडिया ने नेशनल एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है. इस मौके पर एक्टर ने कहा, भारत में बच्चे और किशोर जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उनके प्रति मैं जुनूनी हूं.

यूनिसेफ इंडिया ने प्रसिद्व बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को नेशनल एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त करने की घोषणा की. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म स्टार ने हर बच्चे के जीवित रहने, फलने-फूलने, सुरक्षित रहने के अधिकारों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके फैसलों में उनकी आवाज को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ हाथ मिलाया है.

आयुष्मान खुराना ने कही ये बात

सम्मान समारोह में बोलते हुए, आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘यूनिसेफ इंडिया के साथ एक नेशनल एम्बेसडर के तौर पर बाल अधिकारों की वकालत को आगे बढ़ाना वास्तव में मेरे लिए सम्मान का विषय है. भारत में बच्चे और किशोर जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उनके प्रति मैं जुनूनी हूं. यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट होने के नाते, मैंने बच्चों के साथ संवाद किया है और इंटरनेट सुरक्षा, अभद्र भाषा, तस्वीरों और धमकियों से इंटरनेट पर तंग करना, मानसिक स्वास्थ्य, और लैंगिक समानता पर बात की. यूनिसेफ के साथ इस नई भूमिका में, मैं बाल अधिकारों के लिए दृढ़ आवाज बनाए रखूगां, विशेष तौर पर सबसे अधिक संवेदनशील बच्चों के लिए, वो मुद्दे जो उन्हें सबसे अधिक प्रभावित करते हैं, उनके समाधान के समर्थन के लिए.

Undefined
Unicef इंडिया के नेशनल एम्बेसडर बने आयुष्मान खुराना, मंच से कहा- बाल अधिकारों के लिए दृढ़ आवाज बनाए.... 4
Undefined
Unicef इंडिया के नेशनल एम्बेसडर बने आयुष्मान खुराना, मंच से कहा- बाल अधिकारों के लिए दृढ़ आवाज बनाए.... 5
सिंथिया मेककेफरी ने कही ये बात

बाल अधिकारों के लिए नेशनल एम्बेसडर के तौर पर आयुष्मान खुराना का स्वागत करते हुए, यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधित्व सिंथिया मेककेफरी ने कहा, ‘मैं आयुष्मान खुराना का यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर के तौर पर स्वागत कर प्रसन्न हूं. बीते दो सालों में यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट के नाते आयुष्मान की दृढ़ प्रतिबद्वता ने बाल अधिकारों के संरक्षण के कार्य को बढ़ाने और गति देने में मदद की है. वह भारत के बड़े फिल्मी सितारों में से एक है, और हम रोमांचित हैं कि वे वह अपनी ताकतवर आवाज का प्रयोग बच्चों के साथ खड़े रहने के लिए कर रहे हैं और अहितकारी सामाजिक मानकों और लैंगिक पूर्वाग्रहों को चुनौती दे रहे हैं और यह वह आवाज है, जो यूनिसेफ के कार्यों और संस्कृति में उनकी संवेदनशीलता और जज्बे से मेल खाती है.

Undefined
Unicef इंडिया के नेशनल एम्बेसडर बने आयुष्मान खुराना, मंच से कहा- बाल अधिकारों के लिए दृढ़ आवाज बनाए.... 6
Also Read: Gadar 2 में इस बार सनी देओल हैंडपंप नहीं बल्कि ये भारी भरकम चीज उखाड़ेंगे, यकीन नहीं होता तो देखें ये VIDEO आयुष्मान खुराना महिलाओं की बनेंगे आवाज

सितंबर 2020 में आयुष्मान खुराना यूनिसेफ इंडिया के सेलिब्रिटी एडवोकेट बच्चों के प्रति हिंसा को खत्म करने और व्यापक बाल अधिकार एजेंडा का समर्थन करने के लिए नियुक्त किए गए थे. उनकी विश्व बाल दिवस पर सक्रिय भागीदारी, अपनी आवाज को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस, बाल श्रम निषेध दिवस और सुरक्षित इंटरनेट दिवस के साथ जोड़ा और उन्हें प्रभावित कर उन्होंने बाल लक्ष्यों को बड़ा किया और व्यापक जनता का ध्यान प्राप्त किया. हाल ही में उन्होंने विश्व बाल दिवस 2022 के अवसर पर यूनिसेफ दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय दूत सचिन तेंदुलकर के साथ, और भारत भर से शिरकत करने वाले लड़कियों और लड़कों के साथ लैंगिक समावेशी खेलों के जरिए समावेशी और गैर भेदभाव पर ध्यान केंद्रित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें