Doctor G: एक्टिंग नहीं इस पेशे में जाना चाहते थे आयुष्मान खुराना, एक्टर ने BTS वीडियो में किया खुलासा
पर्दे पर अलग-अलग तरह की अनूठी भूमिकाएं निभाने के बाद आयुष्मान एक और अनकन्वेंशनल किरदार स्क्रीन पर प्ले करते दिखाई देंगे जोकि एक मेल गायनोलॉजिस्ट का है. जंगली पिक्चर्स ने अभिनेता के पर्दे के पीछे का वीडियो साझा किया है
आयुष्मान खुराना इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा ‘डॉक्टर जी’ के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों ने गायनोकोलॉजी डिपार्टमेंट में आयुष्मान खुराना के किरदार डॉक्टर उदय गुप्ता को पसंद किया है. उन्हें पहले बार इस फिल्म के जरिए डॉक्टर के किरदार में देखा जायेगा. अब आयुष्मान खुराना का बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वोकई खुलासे करते नजर आ रहे हैं.
गायनोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे आयुष्मान खुराना
पर्दे पर अलग-अलग तरह की अनूठी भूमिकाएं निभाने के बाद आयुष्मान एक और अनकन्वेंशनल किरदार स्क्रीन पर प्ले करते दिखाई देंगे जोकि एक मेल गायनोलॉजिस्ट का है. जंगली पिक्चर्स ने अभिनेता के पर्दे के पीछे का वीडियो साझा किया है जो फिल्म में डॉ. उदय की भूमिका निभाने के लिए उनकी तैयारी के सफर को दर्शाता है.
Becoming a Doctor is ‘no fun’ they say, but looking at DoctorG, we’re now all into this Doctory 😌🤩
Catch @ayushmannk in becoming our favourite #DoctorGWatch the making of Dr. Uday – https://t.co/hecvvSBCqq#DoctorGInCinemas on 14th October 2022 🗓️
— Junglee Pictures (@JungleePictures) October 4, 2022
असल जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहते थे आयुष्मान
इस वीडियों में आयुष्मान खुराना असल जिंदगी में डॉक्टर बनने के अपने सपने को शेयर करते हुए यह कहते नजर आए कि, ”मैं जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहता था, इसके बारे में कोई नहीं जानता. मैंने 11वीं और 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो ट्राई किया. पीएमटी परीक्षा, सीबीएसई पीएमटी कर्नाटक सीईटी, इन सभी परीक्षाओं के लिए मैंने तैयारी की थी. रीयल लाइफ में ना सही, लेकिन कम से कम मैं फिल्म में डॉक्टर बन जाता हूं.”
आयुष्मान खुराना हमेशा कंटेंट-बेस्ड फिल्मों के साथ आए हैं
बता दें कि, आयुष्मान खुराना हमेशा कंटेंट-बेस्ड फिल्मों के साथ आए हैं जो हाई-कॉमेडी के साथ समाज को एक निश्चित संदेश देती हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, “यह एक खूबसूरत स्क्रिप्ट है और स्क्रीन पर डॉक्टर की भूमिका निभाना एक सपने के सच होने जैसा है.”
Also Read: Jhalak Dikhhla Jaa season 10: अनु मलिक की बेटी और तंजानिया के किली पॉल शो में करेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री
14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित और सुमित सक्सेना, सौरभ भारत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप द्वारा लिखित डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जंगली पिक्चर्स की आने वाली स्लेट में ‘वो लड़की है कहां?’, ‘डोसा किंग’, ‘उलज’ और ‘ क्लिक शंकर’ जैसे कुछ नाम शामिल है.