Loading election data...

Azadi ka Amrit Mahotsav: सीएसजेएमयू लगायेगा 75 गांवों में नेत्र एवं कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग शिविर

Azadi ka Amrit Mahotsav: अमृत महोत्सव को लेकर सीएसजेएमयू परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि सात जिलों के 75 गांवों में तिरंगा लगाए जाने का साथ विवि की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2022 2:11 PM
an image

Azadi ka Amrit Mahotsav: आज पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मना रहा है. देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो रहे है. अमृत महोत्सव को लेकर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय भी तैयार है. विवि प्रशासन ने 3000 राष्ट्रीय ध्वज को देकर हर घर तिरंगे का आगाज किया. कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि विवि व संबद्ध महाविद्यालयों के माध्यम से 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य है.

7 जिलों के 75 गांव तक तिरंगा पहुचाने का लक्ष्य

अमृत महोत्सव को लेकर सीएसजेएमयू परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि सात जिलों के 75 गांवों में तिरंगा लगाए जाने का साथ विवि की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

Also Read: Bareillly News: महंगाई की आग में ‘GST का घी’, डीजल-पेट्रोल से महंगी हुई CNG, जानें क्या-क्या हुआ महंगा

विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा का आगाज कार्यक्रम हुआ जिसमें कुलपति विनय कुमार पाठक,प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. मयूरी सिंह, डॉ. केएन मिश्रा मौजूद रहे.विश्वविद्यालय की तरफ से सात जिलों के 75 गांवों में 10 अगस्त से चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा.

चिकित्सा शिविर में होगा चेकअप

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि विवि प्रबंधन 7 जिलों के75 गांवों में चिकित्सा शिविर लगाएगा. डॉक्टरों की टीमें गांवों में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देने के साथ उनका चेकअप करेंगी.गांवों के स्कूलों में लेखन, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता, प्रभात फेरी होगी.

Exit mobile version