Loading election data...

आजादी का अमृत महोत्सव : झारखंड में बिजली महोत्सव, जागरूकता के लिए दिखायी गयी शॉर्ट फिल्म

Jharkhand News : आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लोहरदगा जिले के सेन्हा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान शॉर्ट फिल्म और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 4:22 PM

Jharkhand News : आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से लोहरदगा जिले के सेन्हा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश ने काफी प्रगति की है. आज पारंपरिक तरीके से बिजली उत्पादन ही नहीं, बल्कि इससे भी आगे आकर पनबिजली संयत्र को देश में कई जगहों पर अपनाया गया है. ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनांए हैं. ऊर्जा के क्षेत्र में विभाग ने जो विकास किया है, वह प्रंशसनीय है. इस दौरान शॉर्ट फिल्म और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया.

बिजली महोत्सव में शॉर्ट फिल्म और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग की ओर से नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत उपभोक्ता का अधिकार-2020, कुसुम योजना (सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन व सिंचाई), पंडित दीनदयाल ज्योति योजना, सौभाग्य योजना से संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखायी गई. कलाकारों ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के विकास से संबंधित और विद्युत उपभोक्ता के अधिकार से संबंधित जानकारी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : गिरिडीह के बगोदर में वज्रपात से तीन लोग झुलसे, दो लोगों की मौत

बिजली महोत्सव में ये थे उपस्थित

बिजली महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, पूर्व विधायक रमेश उरांव, जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की, प्रखण्ड प्रमुख फुलझरी देवी, उप प्रमुख पौल पन्ना, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक चोपड़ा, अंचल अधिकारी विजय कुमार, डीवीसी के चीफ इंजीनियर आर आर शर्मा, डीवीसी के चीफ इंजीनियर संजीव, डीवीसी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर पुनीत जैन, कार्यपालक अभियंता दीपक खलखो, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन सुरीन, प्रदीप कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Also Read: जानिए राजीव प्रताप रूडी कौन हैं, जिन्होंने देवघर एयरपोर्ट पर पहली कॉमर्शियल फ्लाइट लैंड करायी

रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा

Next Article

Exit mobile version