Azadi Ka Amrit Mahotsav : झारखंड के सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन से लेकर ये हैं तैयारियां
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियां गिरिडीह प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में की जा रही हैं. इसे लेकर कई सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. कई विद्यालयों के द्वारा हर-हर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: झारखंड के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हाजिरी बनाने के दौरान अपना रोल नंबर पुकारे जाने पर महापुरुष का नाम लेंगे. इससे बच्चे अधिक से अधिक महापुरुष के बारे में जान सकेंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों के डीईओ और डीएसई को इस बाबत पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के नवउत्क्रमित उच्च विद्यालय, खरना में आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक नवाचार का प्रयोग किया गया है. यहां हाजिरी के वक्त बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों का नाम पुकार रहे हैं. स्कूलों में प्रभात फेरी और झंडोत्तोलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है.
स्कूल से निकली जागरूकता रैली
आजादी का अमृत महोत्सव की तैयारियां गिरिडीह प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में की जा रही हैं. इसे लेकर कई सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. कई विद्यालयों के द्वारा हर-हर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बगोदर में शुभम आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर हर घर में तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर पूरे गांव में घूमी. लोगों को 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों के ऊपर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर स्कूल संचालक पूरन महतो, मुखिया सवित्री, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, बलेश्वर महतो, रतिलाल महतो, हेमलाल महतो, विशुन महतो, राकेश चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
11 से 15 अगस्त तक बच्चे निकालेंगे प्रभात फेरी
झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में 11 से 15 अगस्त तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभारीफेरी निकाली जायेगी. इस दौरान बच्चे देशभक्ति गीत गायेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 30 अगस्त तक स्कूलों में होनेवाली विभिन्न गतिविधियों को लेकर भी जिला को दिशानिर्देश भेजा गया है. स्कूलों में 13 से 15 अगस्त तक प्रतिदिन झंडोत्तोलन किया जायेगा. प्रतिदिन सुबह में नौ बजे झंडोत्तोलन होगा और शाम में 5.30 बजे इसे उतार कर रख लिया जायेगा.
Also Read: Sawan 2022 : जापान में गूंजा बोल बम, हर-हर महादेव, झारखंड-बिहार के कांवरियों का ऐसे हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट : कुमार गौरव, गिरिडीह