11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमगढ़ एयरपोर्ट को मिला नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से लाइसेंस, लखनऊ के लिए होगी पहली उड़ान

आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से लाइसेंस मिल गया है. नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों ने लाइसेंसिंग प्रक्रिया को लेकर जिले में मानकों की पड़ताल की थी. अब लाइसेंस मिलने के साथ विमान संचालन की तैयारी शुरू होगी.

यूपी के पूर्वांचल वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अब गोरखपुर, कुशीनगर और वाराणसी के बाद आजमगढ़ से भी फ्लाइट से उड़ान भर सकते हैं. आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से लाइसेंस मिल गया है. नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों ने लाइसेंसिंग प्रक्रिया को लेकर जिले में मानकों की पड़ताल की थी. अब लाइसेंस मिलने के साथ विमान संचालन की तैयारी शुरू होगी. आजमगढ़ से लखनऊ के लिए पहली उड़ान शुरू हो होगी. जल्द ही इसका शेड्यूल जारी किया जायेगा. इस एयरपोर्ट की निगरानी वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी. इसकी पुष्टि डीजीसीए के आजमगढ़ कार्यवाहक मुकेश कुमार यादव ने की. इसके साथ ही फायर, पुलिस और सुरक्षा की भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत बन रहे इस एयरपोर्ट का निर्माण राजकीय निर्माण निगम ने किया है. इस एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य 19 नवम्बर 2018 को हुआ था और इसका निर्माण 31 मार्च 2020 को पूरा हो जाना था, पर पूरे देश में फैले कोरोना संक्रमण का असर एयरपोर्ट के निर्माण पर भी पड़ा. यही कारण है कि निर्माण कार्य में देरी हुई. 20 करोड़ से अधिक लागत से बनने वाले इस एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है. मंदुरी एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, बूम्ब कूलिंग सिस्टम, फायर पिट, बेसिक स्ट्रिप, टैक्सी वे, बाउंड्री वॉल, क्रैश गेट, वॉच टावर, ओएचटी, बोरिंग, मेन गेट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

Also Read: Varanasi: पीएम मोदी आज पहुंचेंगे वाराणसी, काशी को सौपेंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, तमिल संगमम् का करेंगे शुभारंभ
एयरपोर्ट 19 सीटर क्षमता वाले विमान के लिए उपयुक्त है- डीएम

इस बारे में जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि मंदुरी एयरपोर्ट 19 सीटर क्षमता वाले विमान के लिए उपयुक्त है. डीजीसीए के अधिकारियों ने सारे निरीक्षण करने के बाद ही लाइसेंस दिया है. वायुयान कंपनियों द्वारा शासन स्तर पर प्रस्ताव दिए गए हैं. जिन पर विचार करते हुए सरकार जल्द जिले से उड़ान शुरू कर सकती है. इसके साथ ही जिले के स्तर पर सुरक्षा और मेडिकल संबंधित व्यवस्थाओं की तैयारी कर ली गई है. बता दें कि मंदुरी एयरपोर्ट शुरू हो जाने से यहां की जनता को काफी लाभ मिलेगा. आजमगढ़ मंडल के बड़ी संख्या में लोग संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं. ऐसे में इन लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए वाराणसी व लखनऊ का सफर तय करना पड़ता है. जिले में एयरपोर्ट शुरू हो जाने से यहां के लोगों का समय बचेगा और यात्रा भी काफी सुगम हो सकेगी.

Also Read: UP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का लखनऊ दौरा आज, शहर में घर से निकलने से पहले ये ट्रैफिक प्लान देखें

गौरतलब है कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार ने 2005 में मंदुरी हवाई पट्‌टी का प्रपोजल भेजा था, जिसके बाद हवाई-पट्टी का निर्माण हुआ था. वर्ष 2017 में प्रदेश की योगी सरकार आने के बाद जिले के मंदुरी हवाई-पट्‌टी का प्रदेश रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई-पट्‌टी का विस्तारीकरण शुरू किया गया. अब इस हवाई-पट्‌टी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जल्द ही यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी, जिसका लाभ यहां की जनता को मिलेगा. दिल्ली से एविएशन की टीम कई बार इसका निरीक्षण कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें