आजमगढ़: दवा व्यवसायी को चिट्‌ठी भेजकर मांगी 2 लाख रुपए रंगदारी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी, तीन गिरफ्तार

आजमगढ़ में दवा व्यवसायी को चिट्‌ठी भेजकर रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

By Sandeep kumar | October 8, 2023 9:02 PM

आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में दवा व्यवसायी को चिट्‌ठी भेजकर रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पीड़ित रमेश चन्द्र जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर को सुबह जब मैंने अपना मेडिकल स्टोर खोला तो देखा कि एक पन्ना लपेटकर मेरे दुकान के दरवाजे पर रखा गया है. इस पत्र को खोलकर जब मैंने पढ़ा तो उसमें लिखा था कि दो लाख रुपए धर्मकांटा के पास एक गुमटी है टॉफी बिस्कुट की. वहीं पर रख देना है. ऐसा न करने पर तीन दिन के भीतर तुम्हारी हत्या हो जाएगी. पीड़ित ने जब रात में अपना CCTV चेक किया तो उसमें देखा की गांव के जिलानी, सोनू की तस्वीर सामने आई. इस बात की जानकारी पीड़ित ने थाने में दी. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने जान का खतरा भी बताया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Also Read: मेरठ: युवक की गर्दन काटकर हत्या, चाय के लिए परिजन बुलाने गए तो पंखे पर लटकता मिला शव, जानें पूरा मामला
ऐसे हुई गिरफ्तारी

मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर अशोक सोनकर ने बताया, इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली इलियास और मोनू उर्फ जुबेर बड़हलगंज तिराहे पर हैं. दोनों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इसमें जितेन्द्र यादव उर्फ पक्का भी शामिल है. पुलिस ने मऊ जनपद निवासी जितेन्द्र यादव उर्फ पक्का को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा.


पुलिस ने पशुओं को ले जा रहे ट्रक को पकड़ा

आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर जीयनपुर कस्बे में पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर संरक्षित पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा. तलाशी के दौरान वाहन से 27 पशु बरामद हुए. इनमें से 11 की मौत हो चुकी थी. ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने ट्रक को सीज करते हुए अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. मृत पशुओं के शव को पुलिस ने दफन कराया. जिंदा मिले मवेशियों को पशु आश्रय स्थल पर भेजा गया.

दरअसल, जीयनपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रही है, जिसमें मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हैं. सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई. जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर तिराहे के पास चेकिंग शुरू हुई. इस दौरान गोरखपुर की तरफ से आ रहा ट्रक पुलिस को देखते ही रुक गया. पुलिस दौड़ी तो चालक और खलासी ट्रक से कूदकर फरार हो गए. पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें कुल 27 संरक्षित पशु लदे मिले. इनमें से 11 मृत हाल में पड़े थे. पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा करवा कर मृत मवेशियों को दफन कराया और जिंदा बचे पशुओं को गौ आश्रय स्थल भिजवाया. पुलिस चालक और खलासी की तलाश में जुटी है.

Also Read: अब खत्म हुआ किसानों का इंतजार, इस तारीख को आ सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त, जानें पूरी डिटेल

Next Article

Exit mobile version