15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमगढ़ स्थापना दिवस पर भोजपुरी सितारों का होगा जुटान, बिहार की मैथिली ठाकुर भी बिखेरेंगी सुरों का जलवा

आजमगढ़ स्थापना दिवस पर महोत्सव की शुरुआत 18 सितंबर को लोक गीत, लोक नृत्य और आतिशबाजी से होगी. मैथिली ठाकुर और राजस्थानी लोक गायक जस्सु खान अपनी प्रस्तुति देंगे. आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी सितारों का जुटान होगा.

आजमगढ़ स्थापना दिवस पर होने वाले महोत्सव 2023 में कई नामी गिरामी कलाकार हिस्सा लेंगे. महोत्सव में 18 सितंबर को लोक गीत, लोक नृत्य और आतिशबाजी होगी. जिसमें ब्रज की होली केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. इसके अलावा मैथिली ठाकुर और राजस्थानी लोक गायक जस्सु खान अपनी प्रस्तुति देंगे. शनिवार को हरिऔध कला केंद्र में डीएम विशाल भारद्वाज ने महोत्सव के थीम सांग और लोगो की लांचिंग की.

महोत्सव में 19 सितंबर को कॉमेडी नाइट में विश्वास चौहान, रजत सूद और तनु श्रीवास्तव लोगों को हंसाएंगे. 20 सितंबर को कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुनील जोगी, विष्णु सक्सेना, अंकिंता सिंह, अमन अक्षर, अभय निर्भिक, विकास भोकाल, डा. मंजीत सिंह, विनीत चौहान और शशिकांत यादव रचनाएं पेश करेंगे. 21 सितंबर को चंदन दास और दानिश साबरी कव्वाली सुनाएंगे.

बैंड और डांस नाइट 23 सितंबर को

22 सितंबर को बॉलीवुड एवं वैलेनाइट का आयोजन होगा. जिसमें कुमकुम आदर्श और रिचा शर्मा अपने सुरों का जादू बिखेरेंगी. 23 को बैंड व डांस नाइट में श्रेय खन्ना और पीयूष मिश्रा प्रस्तुति देंगे. 24 सितंबर का अंतिम दिन भोजपुरी कलाकारों के साथ ही लेजर और आतिशबाजी शो के नाम होगा. जिसमें मनोज तिवारी, कल्पना पटवारी, मनोहर सिंह और अल्का पहाड़िया की प्रस्तुतियां होंगी.

महोत्सव में होगा लकी ड्रा का आयोजन

आजमगढ़ महोत्सव के दौरान हरिऔध कला केंद्र में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के कलाकारों और प्रतिभागियों के बीच महासंग्राम का आयोजन होगा. इसमें चयनित टीमें 18 से 24 सितंबर तक मुंख्य मंच पर प्रतिभाग करेंगी. इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा. जो हरिऔध कला केंद्र के कक्षा संख्या एक में 10 सितंबर से 12 सितंबर तक लेने के बाद भरकर जमा किया जा सकता है.

इस दौरान प्रशासन की ओर से 200 रुपये और 500 रुपये के लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है, जिसमें 200 रुपये के कूपन का लकी ड्रा प्रतिदिन शाम सात बजे किया जाएगा. वहीं 500 रुपये के कूपन का लकी ड्रा महोत्सव के अंतिम दिन 24 सितंबर को किया जाएगा. जिसमें प्रथम पुरस्कार एक थार कार, द्वितीय पुरस्कार में दो बुलेट बाइक, तृतीय पुरस्कार में दो होंडा एक्टिवा दी जाएगी. यह कूपना 13 सितंबर से मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय से और 18 सितंबर से आईटीआई मैदान से प्राप्त किए जा सकेंगे.

विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगी 20 प्रतियोगिताएं

आजमगढ़ डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न स्थानों पर 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें फैशन शो, नौका दौड़, मिनी मैराथन, स्केट्स, ट्राई साइकिल दौड़, रिक्शा दौड़, प्रदर्शनियां, फोटोग्राफी, डाग शो, शाक भाजी शो, हेल्दी बेबी शो, बाडी बिल्डिंग शो, रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.

शादी के चंद घंटे बाद दूल्हों को छोड़ फरार हुई दो दुल्हनें

आजमगढ़ जिले के अहरौला-तहबपुर क्षेत्र बार्डर पर शादी के कुछ घंटों बाद ही दो दूल्हे को लूट कर दो दुल्हनें फरार हो गईं. दोनों दूल्हे हरियाणा से शादी करने के लिए आजमगढ़ आए थे. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दरअसल, हरियाणा के भिवाड़ी के रहने वाले रामअवतार और जतिन की एक बिचौलिया से आजमगढ़ में शादी तय हुई थी. इसके एवज में युवतियों के परिवार वालों को कुछ रकम भी देनी थी. दोनों युवक अपने कुछ परिचितों को लेकर तय रकम के साथ शुक्रवार को निजामाबाद स्थित शीतला देवी धाम मंदिर आए. धूमधाम से दोनों का विवाह हुआ.

विदाई की तैयारी हुई तो दुल्हनों ने पहले घर से होकर आने की बात कही. जिस पर एक आटो से दोनों दूल्हों के साथ दुल्हनें घर के लिए रवाना हो गईं. खादारामपुर गांव के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने आटो रोकवा कर दोनों दूल्हों के पास मौजूद करीब 60 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल लूट लिए. इसी दौरान दुल्हनें भी उतरीं और बाइकों पर सवार होकर सभी फरार हो गए. दुल्हनें शादी में मिले सारे जेवरात भी ले गईं.

आसपास के लोगों से मोबाइल फोन लेकर दूल्हों ने लोगों को सूचना दी. पहले तो अहरौला और तहबरपुर की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. जब सीमा विवाद निबटा तो अहरौला पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू की. थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें