आजमगढ़: महिला के हत्यारोपी के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने देर रात हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पति और पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी. मंगलवार की देर रात वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
UP News: आजमगढ़ जिले में हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे अपराधी का पुलिस से से मुठभेड़ हो गई. से मुठभेड़ के दौरान में हत्या का आरोपी घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था. वहीं, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस ने जैसे ही आरोपी की शिनाख्त की, उसने गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस के तरफ से जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त का नाम अतुल पांडेय है.
आजमगढ़ में मंगलवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की सूचना आई है. जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के तहत वहदग्राम पांडेयपुरा के पास यह मुठभेड़ हुई. आजमगढ़- दोहरीघाट रोड पर पुलिस ने दो दिन पहले जमीनी विवाद में पति और पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला मामले में आरोपी की धर-पकड़ के लिए चेकिंग शुरू की थी. इस वारदात में पत्नी की मौत हो गई थी. हत्या की इस घटना को लेकर आजमगढ़ में माहौल गरमाया हुआ था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बुना था.
आजमगढ़- दोहरीघाट रोड के पास आरोपी के होने की सूचना मिली थी. जांच के क्रम में आरोपी की शिनाख्त हुई. आरोपी ने जैसे ही पुलिस को देखा, फरार होने की कोशिश करने लगा. इस दौरान बचने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
आरोपी अतुल पांडेय के पास से पति-पत्नी पर हमला के दौरान प्रयोग में लाए गए चाकू को बरामद कर लिया है. इसके अलावा उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या का केस दर्ज है. इसके अलावा वह हत्या की साजिश रचने जैसे संगीन जुर्म में भी आरोपी है.
साढ़े सात लाख के चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
आजमगढ़ पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी फरार होने में कामयाब रहे हैं. फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में नौ सितंबर को देवगांव थाने में सुभाष चन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराई की अज्ञात चोरों ने पैथोलॉजी के चैनल का ताला तोड़कर बायो केमेस्टी मशीन, कैमरा मशीन के साथ अन्य कई उपकरण और 10 हजार नकद की चोरी हुई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.
संगठित गैंग करता है घटनाएं
इस घटना का खुलासा करते हुए सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सामान बेंचने जा रहे हैं. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लिया जबकि दो फरार हो गए. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि फरार अभियुक्त सुनील जो कि जौनपुर जिले के चंदवक का रहने वाला है उसका एक गैंग है जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया उनमें अमरजीत और राहुल हैं. पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त कमरे से चार अदद बैटरी, दो रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और मशीनें जो चोरी हुई थी उसके साथ तमंचा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा. इसके साथ ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीओ लालगंज का कहना है कि आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी.