B positive : इंसान बनें, नरपिशाच नहीं !

Facebook : www.facebook.com/vijaybahadurofficial YouTube : www.youtube.com/vijaybahadur email- vijay@prabhatkhabar.in फेसबुक से जुड़ें टि्वटर से जुड़े यूट्यूब पर आयें B positive : जब कोई व्यापार करता है तो लाभ की आकांक्षा लाजमी है, लेकिन लाभ में बढ़ोत्तरी के चक्कर में इतना भी अनैतिक ना हो जाएं कि इंसान कहलाने के लायक ही नहीं रह जाएं.

By Vijay Bahadur | April 26, 2021 6:46 PM
an image

Facebook : www.facebook.com/vijaybahadurofficial

YouTube : www.youtube.com/vijaybahadur

email- vijay@prabhatkhabar.in

फेसबुक से जुड़ें

टि्वटर से जुड़े

यूट्यूब पर आयें

B positive : जब कोई व्यापार करता है तो लाभ की आकांक्षा लाजमी है, लेकिन लाभ में बढ़ोत्तरी के चक्कर में इतना भी अनैतिक ना हो जाएं कि इंसान कहलाने के लायक ही नहीं रह जाएं.

जिस तरह से बहुत सारे लोग आपदा को अवसर में बदलकर दवाओं, ऑक्सीजन और अन्य जीवनरक्षक चीजों की कालाबाजारी में लगे हुए हैं उसकी अपेक्षा कम से कम किसी इंसान से तो नहीं ही की जा सकती है.

हम अपनी हवस में ये भूल जाते हैं कि जिस तरह कोविड का एक संक्रमण चक्र है. उसी तरह परेशानी का भी एक चक्र है. आज कोई परेशान है तो कल इसकी जद में कोई और आएगा.

इसलिए ईश्वर ने मनुष्य बनाया है तो मानवीय संवेदना जिंदा रखें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version