24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Badminton Championship: खेल के पहले ही दिन हारे प्रणीत, अश्विनी-सिक्की, तनीषा-ईशान जीते

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को बी साई प्रणीत तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हार गए जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने महिला युगल और मिश्रित युगल में जीत दर्ज की. विश्व चैंपियनशिप में 2019 के कांस्य पदक विजेता प्रणीत ने चीनी ताइपे के विश्व में नंबर चार खिलाड़ी चो टिएन चेन को कड़ी टक्कर दी

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (World Badminton Championship) के पहले दिन सोमवार को बी साई प्रणीत तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हार गए जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने महिला युगल और मिश्रित युगल में जीत दर्ज की. विश्व चैंपियनशिप में 2019 के कांस्य पदक विजेता प्रणीत ने चीनी ताइपे के विश्व में नंबर चार खिलाड़ी चो टिएन चेन को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में उन्हें 15-21, 21-15, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. प्रणीत ने टोक्यो में लगातार दूसरे साल निराशाजनक प्रदर्शन किया. वह पिछले साल ओलंपिक खेलों के दौरान भी शुरू में बाहर हो गए थे.

दूसरे दौर में अश्विनी-सिक्की

इस बीच राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने मालदीव की अमीनाथ नबीहा अब्दुल रज्जाक और फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-7, 21-9 से हराकर महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया. अश्विनी और सिक्की को दूसरे दौर में चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फैन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

Also Read: Badminton World Championships 2022: कब और कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
तनीषा-ईशान जीते

मिश्रित युगल में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर की जोड़ी ने जर्मनी के पैट्रिक स्कील और फ्रांज़िस्का वोल्कमैन को 29 मिनट में 21-13, 21-13 से हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की. भारतीय जोड़ी अगले दौर में थाईलैंड की सुपक जोमकोह और सुपिसारा पावसमप्रान की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेगी.

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 22 से 28 अगस्त के बीच खेली जायेगी. इसका प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर किये जायेंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Voot सेलेक्ट ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत के दर्शक ये मुकाबले टीवी पर सुबह 5:30 बजे से देख पायेंगे. कई मुकाबले 6:30 बजे सुबह शुरू होंगे. जबकि फाइनल मुकाबला दिन के 11 बजे से खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें